Bihar Matric Result 2022: बिहार की मैट्रिक टापर रामायणी बनना चाहती है पत्रकार, कहा- गरीबों के हक की आवाज को करुंगी बुलंद

On: Thursday, March 31, 2022 5:40 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


DESK: बिहार मैट्रिक का रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो चुका है। गुरुवार को पटना के विकास भवन में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने 10वीं के रिजल्ट को जारी किया। इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद थे। इस बार 79.88 प्रतिशत छात्रो ने परीक्षा में उतीर्ण किया है। 


औरंगाबाद के पटेल इंटर स्कूल दाउदनगर की रामयणी राय ने टाप किया है। वहीं नवादा की सानिया कुमारी और मधुबनी के विवेक कुमार ठाकुर दोनों दूसरे नंबर पर हैं जबकि तीसरे नंबर पर औरंगाबाद की ही प्रज्ञा कुमारी हैं।

See also  Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज matricresult2025.com पर होगा जारी, जानें कैसे कर सकते हैं चेक


बिहार की मैट्रिक टॉपर रामयणी राय को 487 नंबर आए हैं। रामयाणी ने कहा कि पूरे बिहार में टाप करने पर बहुत खुश हूं। मुझे अभी बहुत खुशी हो रही है। 


रामायणी ने कहा कि परीक्षा यही सोच कर देना चाहिए कि टाप करेंगे तभी तो अच्छा रिजल्ट आएगा। टापर ने कहा उसे उम्मीद थी कि 490 तक अंक आएंगे। रामायणी ने बताया कि वो आगे चलकर पत्रकार बनना चाहती हैं और गरीबों की सेवा करना चाहती हूं। वहीं बिहार मैट्रिक परीक्षा में पूरे बिहार में थर्ड टापर प्रज्ञा का कहना है कि अच्छे नंबर आने के बाद काफी खुशी महसूस हो रही है। औरंगाबाद की प्रज्ञा भविष्य में अच्छी पढ़ाई करके डाक्टर बनना चाहती हैं। वहीं बिहार 10वीं की परीक्षा में नवादा की सानिया  सेकेंड टापर बनी है। 

See also  BSEB Bihar Board 10th Result: इस वजह से मैट्रिक के रिजल्ट में देरी, अब 5 अप्रैल तक जारी होने की सम्भावना


सानिया को 486 अंक मिले हैं।  जानकारी के मुताबिक बिहार में मैट्रिक के एग्जाम में कुल 12,86,971 परीक्षार्थी पास हुए हैं। बोर्ड के मुताबिक 6,78,110 छात्र उतीर्ण हुए हैं वहीं 6,08,861 छात्राओं ने परीक्षा पास की है। गौरतलब है कि इस बार प्रदेश में लगभग 16 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मैट्रिक का रिजल्ट मजह 34 दिनों बाद आया है। जानकारी के अनुसार सरकार की तरफ से बिहार मैट्रिक के प्रथम टापर एक लाख रुपए और लैपटाप दिया जाता है। जिससे उनका उत्साह बढ़ सके। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment