टॉप बिहार, डेस्क: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बिहार मैट्रिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिए प्रशासन लाख कोशिश कर रही है. लेकिन नकल करने वाले छात्र अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे.
मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन शनिवार को दोनों पालियों में प्रदेश के 1525 परीक्षा केंद्रों पर 80 अंकों के लिए सामाजिक विज्ञान की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. मैट्रिक परीक्षा 2022 में पूरे राज्य से 16,48,894 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं.
शनिवार को सामाजिक विज्ञान का पेपरमैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन प्रदेश भर में कदाचार करते पाए जाने पर 114 छात्र निष्कासित किए गए. कदाचार करते पाए जाने पर सर्वाधिक छात्र वैशाली जिला में 23 निष्कासित किए गए. नालंदा, भोजपुर और सारण जिला में 14-14 छात्र निष्कासित किए गए. राजधानी पटना में 2 छात्र निष्कासित किए गए. वहीं, दूसरे के बदले परीक्षा देते प्रदेश भर से मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन 4 परीक्षार्थी पकड़े गए. सुपौल जिले में 2 छात्र और नालंदा व नवादा जिले में 1-1 छात्र दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गए.
पटना के 74 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. पटना में पहली पाली में 36,295 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. वहीं, दूसरी पाली में 34,700 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. मैट्रिक वर्षिक परीक्षा 2022 की अगली परीक्षा 21 फरवरी सोमवार को आयोजित होना है.
सोमवार को दोनों पालियों में 100 अंकों की अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित होना है. मैट्रिक परीक्षा को लेकर प्रत्येक जिलों में 4-4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां परीक्षार्थी से लेकर वीक्षक, दंडाधिकारी और सुरक्षाकर्मी सभी महिलाएं हैं.