Bihar Board 10th Examination: मैट्रिक परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई। प्रदेश भर में परीक्षा शांतिपूर्ण रही। दोनों पाली मिलाकर प्रदेश भर में 100 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। वहीं 20 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये। इसमें कई उम्र छुपाकर परीक्षा दे रहे थे तो वहीं कई ऐसे थे जो छात्र के बदले परीक्षा देने पहुंचे थे।
फोटो मिलान में ये सभी पकड़े गये। सबसे ज्यादा सारण में 28 और वैशाली में 15 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। वहीं सबसे ज्यादा फजीं छात्र सुपौल जिला से पकड़े गये। पहले दिन गणित विषय की परीक्षा ली गयी। दो पालियों में ली गयी परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थियों को शामिल होना था।
टीम में सदर एसडीओ, डीईओ, एसडीपीओ शामिल हैं। वहीं पुलिस का साइबर सेल इस बात की जांच कर रहा है कि प्रश्न पत्र यहां से वायरल हुए हैं या दूसरे जिले से। प्रथम पाली की परीक्षा में जे सेट के 16 आब्जेक्टिव प्रश्न सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।