Bihar Board Exam 2022. बिहार बोर्ड परीक्षा समिति दर्ज करवाने के लिए तैयार है. कोरोना काल में बोर्ड परीक्षा का ऑफलाइन आोयजन करवा पाना आसान नहीं है. लेकिन बिहार बोर्ड ने न सिर्फ इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 (BSEB 12th Exam 2022) का सफल आयोजन करवा लिया है, बल्कि बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारी भी शुरू कर दी है.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 (BSEB 12th Exam 2022) 1 फरवरी से शुरू हुई थीं. कल यानी कि 14 फरवरी 2022 को परीक्षा खत्म हो जाएगी. इसके बाद 17 फरवरी 2022 से बिहार बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा शुरू हो जाएगी. इस साल बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को नकल करने से रोकने के साथ ही कोविड 19 प्रोटोकॉल का भी पूरा पालन किया जा रहा है.
सिर्फ ऐच्छिक विषय की परीक्षा है बाकी
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा कल यानी 14 फरवरी 2022, सोमवार को खत्म हो जाएगी. बिहार बोर्ड 12वीं के मुख्य विषयों की परीक्षा ली जा चुकी है. अब सिर्फ ऐच्छिक विषय की परीक्षा बाकी है. कल उसका भी आयोजन हो जाएगा. इसके बाद बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा की तैयारी में जुट जाएगा.
इस महीने में जारी हो सकता है रिजल्ट
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट मार्च के आखिरी हफ्ते से लेकर अप्रैल के पहले हफ्ते तक जारी होने की संभावना जताई जा रही है. माना जा रहा है कि बिहार बोर्ड परीक्षा समिति ने 12वीं कक्षा की कॉपी जांचने की प्रक्रिया बनानी शुरू कर दी है.
अगर मार्च या अप्रैल में बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो जाता है तो बिहार बोर्ड परीक्षा समिति के नाम पर एक और रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.