पटना:-शिक्षक बनने का इंतजार कर रहें बिहार के 42 हजार अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन खुशखबरी वाला है.. क्योंकि उन्हें 32 माह के इंतजार के बाद नियुक्ति पत्र मिलने जा रहा है.नियुक्ति पत्र में ही इनके स्कूल का भी नाम दर्ज होगा और जल्द ही ये गुरूजी की भूमिका में नजर आएंगे.
दरअसल राज्य की शिक्षा विभाग ने बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक एवं बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019-20 के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चक्र की काउंसिलिंग की समाप्ति के बाद नियोजन इकाइयों द्वारा 23 फरवरी को नियुक्ति पत्र देने की विभाग द्वारा निर्णय लिया है. और इन्हें आज से नियुक्ति पत्र देने के लिए पहले से ही निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार नियुक्ति पत्र लेने के बाद 30 दिन के अंदर ही सभी शिक्षक अभ्यर्थियों को संबंधित स्कूल में योगदान करना होगा और और स्पेशल बात यह है कि अविवाहित शिक्षकों को दहेज नहीं लेने को लेकर शपथ पत्र देना होगा.मिली जानकारी के अनुसार नियोजन इकाई को पदों की संख्या के अनुरूप चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देगी. समिति के सदस्य सचिव के हस्ताक्षर से भेजे गए नियुक्ति पत्र के साथ पदस्थापन के विद्यालय में योगदान के लिए 30 दिनों का समय निर्धारित है। संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक नियुक्ति पत्र की संपुष्टि नियोजन इकाई से कराने के बाद अभ्यर्थियों का योगदान स्वीकृत करेंगे।