पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 31 वीं न्यायिक सेवा मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. पिछले साल 24 जुलाई से 28 जुलाई के बीच पटना में मुख्य परीक्षा का आयोजन हुआ था.
आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर यह रिजल्ट जारी किया गया है. 221 पदों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा आयोजित की थी. इसमें 2230 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
पिछले साल जुलाई महीने में हुई मुख्य परीक्षा में 2230 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें से 691 को इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई घोषित किया गया है. सफल अभ्यर्थियों में सामान्य श्रेणी के 282, ईडब्ल्यूएस के 71, अनुसूचित जाति के 106, अनुसूचित जनजाति के 6, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 144 और पिछड़ा वर्ग के 44 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.
इसमें सामान्य श्रेणी के 88 पदों के लिए 282 उम्मीदवार सफल हुए हैं. 88 पदों में 33 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. सफल उम्मीदवारों में 101 महिला व छह अस्थि दिव्यांग शामिल हैं. संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मई के पहले सप्ताह में साक्षात्कार व मौखिक परीक्षा संभावित है.