जहानाबाद: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है. परीक्षा के पहले दिन शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बिहार के जहानाबाद जिले में बने परीक्षा केंद्र, जो सिर्फ महिलाओं के लिए हैं. वहां विभाग की लापरवाही के कारण एक पुरुष परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा है. इसको लेकर पूरे प्रदेशभर में जहानाबद शिक्षा विभाग की किरकिरी हो रही है.
लेकिन इस बीच जहानाबाद शिक्षा विभाग की लापरवाही से पूरे बिहार में विभाग की बदनामी हो रही है. दरअसल, जहानाबाद शहर का एक परीक्षा केंद्र ऊंटा में बनाया गया है, जो कि सिर्फ छात्राओं के लिए ही था. लेकिन इस महिला परीक्षा केंद्र में एक पुरुष अभ्यार्थी ने मैट्रिक की परीक्षा दी. छात्र का नाम प्रियांशु है और वो टेहटा हाई स्कूल का छात्र है.
लेकिन फिर उसको बिहार विद्यालय शिक्षा समिति ने संज्ञान में लेते हुए इक्किल विद्यालय के प्रधानाध्यापक के ऊपर प्राथमिक दर्ज करने का आदेश दिया है. ऐसे में ये नया मामला मैट्रिक की परीक्षा में फिर से सामने आया है. इसमें देखना है कि इसको शिक्षा विभाग और बिहार विद्यालय शिक्षा समिति कैसे निपटती है.