नवादा।: बिहार में मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही के पद पर बहाली के लिए नवाद के 21 सेंटर पर रविवार को एग्जाम लिया गया। इस दौरान नकल करते हुए परीथार्थियों भी धरे गए। नवादा के जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी ब्लूटूथ के सहारे नकल कर रहा था। जिसे वीक्षक ने पकड़ लिया और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पकड़ा गया परीक्षार्थी पवन कुमार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव निवासी सुनील प्रसाद का पुत्र है। बताया जाता है कि वह परीक्षा कक्ष संख्या चार में बैठ कर परीक्षा दे रहा था। इसी बीच वीक्षक राजेश कुमार की नजर उस पर पड़ी। आरोपित परीक्षार्थी शर्ट के कालर में ब्लू टूथ लगाए हुए था और उसके सहारे नकल कर रहा था। उसे पकड़ कर केंद्राधीक्षक को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद केंद्राधीक्षक प्रमोद कुमार ने आरोपित परीक्षार्थी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और प्राथमिकी दर्ज कराई।