बिहार बोर्ड: मुश्किल में पड़ेंगे परीक्षा में नकल करने वाले स्टूडेंट, हर सेंटर पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा

On: Sunday, January 23, 2022 10:16 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार बोर्ड फरवरी महीने में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. इस बार परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित होगी. कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाएंगे. वहीं परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की गलत हरकत करने वाले भी दबोचे जाएंगे. एग्जाम सेंटर के पिछले और बाहरी हिस्से में वीडियोग्राफी की व्यवस्था करायी जायेगी.

सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 1 से 24 फरवरी के बीच लेने वाला है. कदाचार मुक्त परीक्षा लेने के लिए इस बार खास तैयारी की जा रही है. बिहार में ऐसे कई सेंटर विवाद में आते हैं जहां नकल धड़ल्ले से कराये जाते हैं. एग्जाम में इस तरह की लापरवाही सामने नहीं आए, इसे लेकर अब सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जाएगी. ताकि नकल करने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. वहीं परीक्षा केंद्रों के बाहर से किसी तरह भी परीक्षा को प्रभावित करने का प्रयास किया गया तो सेंटर के बाहर भी कार्रवाई के लिए खास इंतजाम किये जाएंगे.

See also  BSEB Bihar Board 12th Result 2025 Declared: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित, 86.5% हुए पास, यहां से डाउनलोड करें मार्कशीट

Whatsapp Group 👉🏻  Join Now
आप सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में हैं’.

प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर व अन्य आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इस बार एग्जाम सेंटर में प्रवेश करते ही स्टूडेंट को अपने सामने ये चेतावनी भी लिखी दिखेगी कि ‘आप सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में हैं’. फ्लैक्स बोर्ड और पोस्टर पर इसे लिखकर सामने रखा जाएगा. परीक्षा केंद्र के अंदर जूता-मोजा पहनकर एंट्री नहीं मिल सकेगी. अगर कोई परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर आते हैं तो उन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.

See also  Bihar Board 11th Admission 2025: बिहार में 11वीं में नामांकन के लिए आज से ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया


वैक्सीन का डोज लेना जरुरी

गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर के बीच बिहार बोर्ड के इंटर और मैट्रिक के एग्जाम कराये जा रहे हैं.संक्रमण के खतरे को देखते हुए टीकाकरण को भी अनिवार्य कर दिया गया है. परीक्षार्थियों को एग्जाम शुरू होने से पहले ही वैक्सीन का डोज लेना जरुरी है. वहीं इस बार संक्रमण को देखते हुए एग्जाम सेंटर पर भी विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment