Bihar Board Inter Exam Schedule: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने स्पष्ट कर दिया कि आगामी 10 जनवरी से आयोजित की जाने वाली बिहार इंटरमीडिएट (Bihar 12th Board Exam) की प्रायोगिक परीक्षा अपने-अपने विद्यालयों में ही आयोजित की जाएगी। अब तक परीक्षार्थियों में प्रायोगिक परीक्षा के केंद्र को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी कि कहां पर परीक्षा होगी, लेकिन बोर्ड ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया कि इस बार इंटर की प्रायोगिक परीक्षा अपने-अपने विद्यालयों में ही परीक्षार्थी देंगे।
मालूम हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आगामी 10 से 20 जनवरी के बीच इंटर की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी । मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को पर प्रायोगिक परीक्षा देना अनिवार्य कर दिया गया है। प्रायोगिक परीक्षा के अंक भी बोर्ड को भेजे जाएंगे, जिसके आधार पर अंतिम रूप से परीक्षार्थियों का रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
इस बार होम सेंटर पर होगी इंटर की प्रायोगिक परीक्षा
10 से 20 जनवरी के बीच आयोजित होगी प्रायोगिक परीक्षा
एक फरवरी से होगी मुख्य परीक्षा
बिहार बोर्ड के कार्यक्रम के अनुसार अगले वर्ष 1 फरवरी से इंटर की मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी जो आगामी 14 फरवरी तक चलेगी । इंटर की मुख्य परीक्षा के लिए भी तैयारी शुरू हो गई है। परीक्षा केंद्रों का चयन किया जा रहा है । इस बार इंटर की मुख्य परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों को शामिल होने की उम्मीद है। वहीं पर प्रायोगिक परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड ने परीक्षा सामग्री स्कूलों को भेजना शुरू कर दिया है । सभी जिलाधिकारियों, शिक्षा अधिकारियों एवं इंटर स्तरीय स्कूल कॉलेजों को प्राचार्य को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा सामग्री को संभाल कर रखेंगे। किसी तरह की लापरवाही के लिए स्कूलों के प्रिंसिपल एवं जिला शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
1 Comment
Hii