डेस्क: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 26 फरवरी से आठ मार्च तक चलेगा. मूल्यांकन में शामिल शिक्षकों को शुक्रवार को मूल्यांकन केंद्रों पर योगदान देना होगा. इंटर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए पटना जिले में 10 व पटना प्रमंडल में टोटल 26 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. राज्य भर में कुल 133 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. बोर्ड ने विषयवार और स्ट्रीमवार मूल्यांकन केंद्र बनाये हैं. इंटर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 15 हजार शिक्षकों को लगाया गया है.
प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर छह कंप्यूटर सिस्टम लगाये गये हैं. कंप्यूटर ऑपरेटरों को सेम डे अंक अपलोड करना होगा. 12वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा करने और 8 मार्च तक कंप्यूटर सिस्टम में अंक फीड करने का निर्देश दिया गया है, ताकि परिणाम रिकॉर्ड समय में घोषित किया जा सके. बोर्ड ने सभी मूल्यांकन केंद्रों को सेम डे ही अंक कंप्यूटर में फीड करने का निर्देश दिया है. इसके लिए तीन-तीन कंप्यूटर जानकार की नियुक्ति मूल्यांकन केंद्रों पर की गयी है.
ओएमआर शीट का मूल्यांकन स्कैनर द्वारा किया जायेगा. व्यक्तिपरक उत्तरों का मूल्यांकन अलग से किया जायेगा. मूल्यांकन केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की जायेगी. उत्तर प्रतियों का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किया जायेगा. बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा एक से 14 फरवरी तक चला था. इसमें राज्यभर के 13 लाख 45 हजार 939 छात्र-छात्राएं शामिल हुई थी.