डेस्क: देश के किसी भी राज्य में पुलिस का अहम रोल होता है. हर जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस की जिम्मेदारी होती है. पुलिस में कई तरह के अफसर और पद होते हैं. लेकिन जिलों में एसएसपी (SSP), एसपी (SP) या डीसीपी (DCP) का एक ही होता है. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि एसएसपी, एसपी बड़ा पद है या फिर डीसीपी? आइए जानते हैं इस बारे में.
अंग्रेजी में एसएसपी शब्द की फुल फॉर्म Senior Superintendent Of Police होती है. जिसे हिंदी में हम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कहते हैं. इसी प्रकार एसपी की अंग्रेजी फुल फॉर्म Superintendent Of Police होती है. इसका मतलब है पुलिस अधीक्षक. जबकि डीसीपी को Deputy Commissioner of Police के नाम से जाना जाता है. जिसे हिंदी में पुलिस उपायुक्त कहा जाता है.
बात सिर्फ इतनी सी है कि बड़े जिलों में तैनात पुलिस के सबसे बड़े अफसर को एसएसपी कहा जाता है. सामान्य या छोटे जिलों में एसपी. लेकिन दोनों काम और शक्तियां समान हैं. इस पद पर केवल आईपीएस (IPS) अफसरों की ही तैनाती होती है. यूपी में तो कई बड़े जिले ऐसे भी हैं, जहां एसएसपी के पद पर डीआईजी रैंक के अफसर तैनात हैं.
इन दोनों पदों पर तैनात अफसर पुलिस के सबसे बड़े अफसर होते हैं. दोनों का काम अपने-अपने इलाकों में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखना होता है.