Thursday, June 19, 2025
Home​करियरCentral Bank of India Credit Officer Salary 2025:कितनी होती है Central Bank...

Central Bank of India Credit Officer Salary 2025:कितनी होती है Central Bank के क्रेडिट ऑफिसर की सैलरी? क्या क्या मिलती हैं सुविधाएं? जानिए पूरी डिटेल्स!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Central Bank of India Credit Officer Salary 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने जनरल बैंकिंग सेक्टर के लिए क्रेडिट ऑफिसर (Credit Officer) के पद पर भर्ती का ऐलान किया है। यह भर्ती जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I (JMGS-I) के अंतर्गत होगी। अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए शानदार हो सकता है। इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को एक साल का पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (PGDBF) कोर्स पूरा करना अनिवार्य होगा।

Central Bank Recruitment 2025:सैलरी और भत्तों का आकर्षक पैकेज

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में क्रेडिट ऑफिसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक सैलरी और भत्तों का लाभ मिलेगा। बेसिक सैलरी ₹48,480 से शुरू होगी, जिसमें सात साल तक हर साल ₹2,000 की बढ़ोतरी होगी। इसके बाद अगले दो सालों के लिए ₹2,340 और फिर सात सालों तक ₹2,680 की वार्षिक बढ़ोतरी मिलेगी। इस तरह अधिकतम बेसिक सैलरी ₹85,920 तक पहुंच सकती है। इसके अलावा विशेष भत्ता ₹10,500, महंगाई भत्ता ₹14,000, बैंक का NPS योगदान ₹8,800 और अन्य भत्तों के साथ मासिक वेतन ₹85,000 के करीब होगा।

government bank jobs 2025:प्रशिक्षण और प्रोबेशन पीरियड

चयनित उम्मीदवारों को एक साल के PGDBF कोर्स के तहत नौ महीने के क्लासरूम सेशन और तीन महीने की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग से गुजरना होगा। प्रशिक्षण के दौरान उम्मीदवारों को पहले नौ महीने के लिए ₹2,500 प्रति माह और तीन महीने की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के दौरान ₹10,000 प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I (JMGS-I) में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इसके बाद दो साल के प्रोबेशन पीरियड के दौरान उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाएगा।

Central Bank of India Credit Officer Salary 2025

Government bank employee salary 2025:क्रेडिट ऑफिसर की भूमिका

क्रेडिट ऑफिसर का मुख्य कार्य लोन एप्लिकेशन की समीक्षा और ग्राहकों की वित्तीय स्थिति का विश्लेषण करना होगा। उन्हें ग्राहकों के वित्तीय दस्तावेजों की जांच कर उनके क्रेडिट स्कोर, आर्थिक स्थिरता और जोखिम का मूल्यांकन करना होगा। इस आधार पर, क्रेडिट ऑफिसर लोन को स्वीकृत या अस्वीकार करने का निर्णय लेंगे। इसके अलावा, बैंक की लोन पॉलिसी और कानूनी मानकों का पालन सुनिश्चित करना भी उनकी जिम्मेदारी होगी। अगर आप बैंकिंग सेक्टर में एक स्थिर और प्रतिष्ठित करियर बनाना चाहते हैं, तो यह सुनहरा मौका हाथ से न जाने दें। ज्यादा जानकारी के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट *centralbankofindia.co.in* पर विजिट करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Gautam Kumar
Gautam Kumarhttps://topbihar.com
लेखक परिचय – गौतम कुमार, TopBihar.com के संस्थापक और अनुभवी डिजिटल पत्रकार हैं। वह सरकारी योजनाओं, ब्रेकिंग न्यूज़ और सोशल अवेयरनेस विषयों में विशेषज्ञ हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News