करियर

BSEB Bihar Board Result: बिहार बोर्ड रिजल्ट इस दिन तक आने की उम्मीद, जानें पिछले साल का 10वीं 12वीं रिजल्ट

BSEB Bihar Board Result: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) मार्च के महीने में ही 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट का ऐलान करने वाला है. Bihar Board एग्जाम खत्म होने के बाद से ही रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है. पिछले कुछ सालों से BSEB ने बोर्ड एग्जाम खत्म होने के कुछ ही हफ्तों के भीतर रिजल्ट का ऐलान कर दिया था. हालांकि, इस साल बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक रिजल्ट का इंतजार लंबा होता जा रहा है.

बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट का ऐलान होने के बाद इसे ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है. Bihar Board Result को सिर्फ ऑनलाइन चेक ही नहीं किया जा सकता है, बल्कि इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है.

कब आएंगे बिहार बोर्ड रिजल्ट?

बीएसईबी चेयरमैन आनंद किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 12वीं क्लास की आंसरशीट का इवैल्यूएशन पूरा हो चुका है. इवैल्यूएशन की शुरुआत 12 फरवरी से हुई थी, जो 5 मार्च को खत्म हुई. उन्होंने बताया कि 10वीं क्लास की आंसरशीट के लिए इवैल्यूएशन यानी मूल्यांकन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हुई, जो 12 मार्च तक चली.

इन बातों को ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर रिजल्ट 12 मार्च के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है. बोर्ड की तरफ से अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जल्द ही रिजल्ट का सटीक टाइम और तारीख बता दी जाएगी.

2022 में लगभग 5 लाख बच्चे हुए फेल

पिछले साल बिहार बोर्ड में फेल होने वाले छात्रों की संख्या लगभग 5 लाख के आसपास रही. ये छात्र मैट्रिक और इंटर दोनों एग्जाम में फेल हुए थे. बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2022 में 13.46 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 10.78 लाख ही एग्जाम में पास हुए. इस तरह इंटर में पासिंग पर्सेंटेज 80.15 फीसदी रहा.

वहीं, बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम देने वाले छात्रों की संख्या 16,48,894 थी, जिसमें से 12,86,971 छात्र ही पास हुए. इस तरह पासिंग पर्सेंटेज 79.88 फीसदी रहा. अब ऐसे में ये देखना है कि इस साल Board Exam में कितने बच्चों को सफलता मिलती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button