करियर

Bihar Board 12th Result पिछली बार 21 मार्च को हुआ था घोषित, जानें इस बार कब जाएंगे नतीजे

Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड ने 12वीं काॅपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है. अब बीएसईबी नतीजे जारी करने की तैयारी कर कर रहा है. पिछली बार बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 21 मार्च को घोषित किया गया था. इंटरमीडिएट का परिणाम बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा. नतीजे घोषित होने के बाद 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 1 फरवरी से 12 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की गई थी. BSEB रिजल्ट के साथ टाॅपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीएसईबी अधिकारियों के मुताबिक 12वीं के परिणाम मार्च 2024 के लास्ट तक घोषित किया जा सकते हैं. वहीं कुछ रिपोर्ट में होली के पहले रिजल्ट घोषित होने के संभावना जताई जा रही है. हालांकि बीएसईबी की ओर से अभी रिजल्ट की आधिकारिक डेट नहीं घोषित की गई है.

पिछली बार कितने हुए थे पास ?

पिछली बार कुल कुल 83.7 फीसदी स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा पास की थी. 12वीं आर्ट्स, काॅमर्स और साइंस स्ट्रीम के नतीजे एक साथ 21 मार्च को घोषित किए गए थे. परीक्षा 1 फरवरी से 17 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी. 2022 में इंटर का रिजल्ट 16 मार्च को जारी किया गया था.

क्या है पासिंग क्राइटेरिया?

इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को 33 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे. भाषा में पासिंग मार्क 30 फीसदी है. राज्य भर के 1523 परीक्षा केंद्रों पर 12वीं परीक्षा हुई थी और कुल 13,04,352 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी बोर्ड पहले 12वीं के नतीजे जारी कर सकता है और उसके बाद मैट्रिक का परिणाम घोषित किया जाएगा. हाईस्कूल और 12वीं के टाॅपर्स को राज्य सरकार की ओर से नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button