नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद से ही यह उम्मीद की जा रही थी कि लोन सस्ते होंगे। अब यह उम्मीद सच होती दिख रही है। देश के तीन बड़े सरकारी बैंकों — बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने लोन से जुड़ी ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है।
इस फैसले से आम लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। लोन सस्ता होने से ईएमआई का बोझ भी कम हो सकता है। बैंकिंग सेक्टर में इस कदम को एक अहम तोहफे के रूप में देखा जा रहा है।
इंडियन बैंक का बड़ा फैसला
चेन्नई स्थित इंडियन बैंक ने 11 अप्रैल 2025 से अपनी रेपो बेंचमार्क रेट और रेपो-लिंक्ड बेंचमार्क लेंडिंग रेट (RBLR) में कटौती करने का निर्णय लिया है। अब बैंक की रेपो बेंचमार्क रेट 6.25% से घटाकर 6.00% कर दी गई है, जबकि RBLR को घटाकर 8.70% किया गया है।
बैंक ने यह जानकारी शेयर बाजार को दी है। यह फैसला आरबीआई की सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराने की नीति के अनुरूप है। ये नई दरें अगले रिव्यू तक लागू रहेंगी। हालांकि अगली समीक्षा की तिथि अभी तय नहीं की गई है।
पीएनबी ने दी राहत
देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी अपने रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 25 बेसिस पॉइंट्स घटा दिया है। अब यह दर 9.10% से घटकर 8.85% हो गई है। बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि उसकी MCLR और बेस रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केवल उन्हीं ग्राहकों को लाभ मिलेगा जिनके लोन RLLR से जुड़े हुए हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी घटाया लोन रेट
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपने ग्राहकों को राहत देते हुए लोन की ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है। यह फैसला आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद लिया गया है। इससे रिटेल ग्राहकों और छोटे कारोबारियों को कम ब्याज दर पर लोन मिल सकेगा। हालांकि बैंक ने MCLR दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।
जानिए क्या होगा असर?
आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाने के बाद बैंकों के पास लोन सस्ता करने का विकल्प खुल जाता है। इससे होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन पर ब्याज दरें कम हो सकती हैं और आम ग्राहकों को बड़ी राहत मिल सकती है।