PM Kisan Yojana Beneficiary list: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय योजनाओं में से एक है. क्योंकि इस योजना का लाभ देश के किसानों को मिलता है, जोकि देश में सबसे ज्यादा संख्या में मौजूद हैं. इस बीच पीएम किसान योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सरकार ने योजना के अंतर्गत लाभार्थियों कि ताजा लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में उन किसानों की जानकारी दी गई है, जिन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराया है.
PM Kisan Yojana Beneficiary list
पीएम किसान बेनिफिशियरी की यह लिस्ट उन किसानों के लिए काफी अहम है, जिनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी तक कोई लाभ नहीं मिल रहा है. इस लिस्ट में योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी किसानों को शामिल किया गया है. लिस्ट में शामिल सभी पात्र किसानों के खाते में अब योजना की 2,000 रुपए की किस्त ट्रांसफर की जाएगी.
अगर कोई किसान पीएम किसान योनजा की बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहता है तो उसको पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहां किसान अपनी डिवाइस को खोलकर आसानी से ऑनलाइन लिस्ट चेक कर सकते हैं. यह आपकी डिवाइस में यह बेनिफिशियरी लिस्ट पीडीएफ के रूप में खुलेगी, जिसमें आप बड़ी आसानी के साथ अपना नाम चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट-
– सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें
– अब आपके स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आएगा.
– यहां पर आपको बेनिफिशियरी लिस्ट का विकल्प मिलेगा, जिसको आप क्लिक करेंगे.
– अब आपको अपनी तहसील और गांव का चुनाव करना होगा.
-इसके बाद आप गेट रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करेंगे
– अब पीएम किसान की बेनिफिशियरी लिस्ट आपकी स्क्रीन पर ओपेन हो जाएगी.