PM Kisan Yojana 19th Installment: इन दिनों 19वीं किस्त को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. क्योंकि इसी माह किसी भी दिन किस्त आने की घोषणा सरकार कर सकती है. लेकिन यदि किसान ने इन तीनों नियमों को फॅालो नहीं किया है तो आपकी किस्त रुकने के पूरे चांस हैं. क्योंकि सरकारी सर्वे में पता चला है कि अभी भी करोड़ों किसान ऐसे हैं जिन्होने ईकेवाईसी सहित कई नियम फॅालो नहीं किये हैं. जिनकी वजह से इन किसानों को योजना के लाभ से वंचित करना पड़ सकता है. आपको बता दें कि 18वीं किस्त के दौरान भी लगभग 3 करोड़ से ज्यादा किसानों को योजना का लाभ नहीं मिला था…
ये गलती पड़ सकती है महंगी
दरअसल, योजना में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने सभी पात्र किसानों को ईकेवाईसी कराने की अपील की थी. यही नहीं ईकेवाईसी ने लिए बाकायदा एप भी लॅान्च किया था. लेकिन सरकारी सर्वे में पता चला है कि अभी भी करोड़ों की संख्या में ऐसे किसान हैं. जिन्होने ईकेवाईसी नहीं कराई है. ऐसे किसानों की सूची तैयार की जा रही है. यदि आपने भी अभी तक ईकेवाईसी नहीं कराई है तो नजदीकी सीएससी सेंटर जा सकते हैं या आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in से इस काम को करवा सकते हैं.
भूलेख सत्यापन
आपको बता दें कि लाखों की संख्या में ऐसे किसान थे, जिन्होने जमीन किसी को सेल कर दी थी. लेकिन उसके बाद भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ पा रहे थे. ऐसे किसानों को चिंहित करने के लिए सरकार ने भूलेख सत्यापन शुरू कराया था. लेकिन लाखों की संख्या में ऐसे किसान आज भी मौजूद हैं. जिन्होने अभी तक भी ईकेवाईसी नहीं कराया है. ऐसे किसानों को भी 19वीं किस्त से वंचित किया जा सकता है. क्योंकि सरकार का मानना है कि पीएम निधि की किस्त पात्र हाथों में ही जाना चाहिए
खाते से आधार लिकिंग
वहीं जिन किसानों का खाता अभी भी आधार से लिंक नहीं है. ऐसे किसानों को भी लाभार्थियों की सूची से हटाए जाने की बात चल रही है. बताया जा रहा है कि यदि आप भी उन्हीं किसानों में से हैं तो तुरंत संबंधित बैंक जाकर अपना खाता आधार से लिंक करा लें. क्योंकि 19वीं किस्त के लिए सूची तैयार की जा रही है. हो सकता है अभी भी आपका नाम सूची में एड कर लिया जाए.