PM Kisan New List: भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां कि 70 प्रतिशत से ज्यादा आबादी खेती कार्यों से जुड़ी हैं और गावों में निवास करती है. क्योंकि जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा खेती किसानों से जुड़ा है, इसलिए केंद्र और राज्य सरकारों का भी मेन फोकस किसानों पर ही रहता है. यही वजह है कि सरकारें समय-समय पर किसानों की जरूरत और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत करती है. इन योजना का मुख्य लक्ष्य देश के अन्नदाता की आर्थिक मदद कर उनकी आमदनी को बढ़ाना है. सरकार की इस योजना से न केवल किसानों की आर्थिक मदद होगी, बल्कि खेती को प्रोत्साहन भी मिलेगा. किसानों से जुड़ी योजनाओं की बात करें तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना का नाम निकलकर सबसे पहले सामने आता है. सरकार इस योजना में किसानों को सालाना 6,000 रुपए का आर्थिक मदद देती, जिसको हर चार महीने के अंतराल में 2000-2000 हजार रुपए की किस्त के रूप में दिया जाता है.
दो करोड़ से ज्यादा किसानों को नहीं मिली किस्त
पीएम किसान योजना से जुड़ी ताजा अपडेट की बात करें तो पिछले दिनों देश के लगभग ढाई करोड़ किसानों के खाते में किस्त का 2,000 रुपया नहीं आया है. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि कहीं पीएम किसान योजनाओं के लाभार्थियों की लिस्ट से आपका नाम तो नहीं कट गया. यह जानने के लिए आपको अपने गांव की लिस्ट या स्टेटस चेक करना होगा. बल्कि आप इसको मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर पर भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल पर जाना होगा.
ऐसे चेक करें लिस्ट-
- – प्रधानमंत्री किसान योजना के होम पेज पर जाएं और नो योर स्टेटस पर क्लिक करें
- – अपनी पंजीकरण संख्या डालें और कैप्चा कोड भरकर गेट ओटीपी पर क्लिक करें.
- -अगर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता तो नो योर रजिस्ट्रेशन नंबर पर क्लिक करें
- – अब आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को सबमिट करें.
- – रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई देने पर इसे कॉपी करें और पहले चरण पर वापस जाएं
- – अब एक नया पेज खुलकर आएगात यहां पर अपने राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव को सलेक्ट करें.
- – ड्रॉप डाउन मेन्यू से इन सभी विवरणों का चयन करें और गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें.
- – अब आपको सामने आपके गांव की लाभार्थियों की लिस्ट आ जाएगी.