7th Pay Commission: दिसंबर महीने का आखिरी दौर चल रहा है, जिसके बाद नया साल शुरू हो जाएगा. नया साल कई बड़ी उम्मीदें लेकर आ रहा है. केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) को भी साल 2025 से काफी उम्मीदें हैं. केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) के लिए डीए में अगला संशोधन जनवरी 2025 में होने की संभावना है. इस मामले में कोई घोषणा होने में अभी कुछ समय लगने की संभावना है.
सरकार डीए में इजाफे (da hike) की फाइनल कैलकुलेशन करने के लिए दिसंबर तक के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्टस डेटा के मिलने का इंतजार रहेगा. इसके बाद फिर फिर जल्द ही डीए में इजाफा किया जाना संभव माना जा रहा है. बढ़े हुए डीए की दरें 1 जनवरी 2025 से लागू की जाएंगी. इससे जुड़ी जरूरी बातें नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.
सरकार कब करेगी डीए की घोषणा?
केंद्र सरकार (central employee) कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए में बढ़ोतरी का ऐलान जल्द कर सकती है. सरकार सामान्य रूप से AICPIN डेटा पेश होने के बाद आखिरी कैलकुलेशन करती है. अब जैसे जुलाई से दिसंबर तक का AICPIN डेटा फरवरी तक आने की उम्मीद है. इसके बाद आखिरी कैलकुलेशन करके सरकार आगामी डीए बढ़ोतरी की घोषणा कर सकेगी.
इस हिस हिसाब से सरकार मार्च के प्रथम सप्ताह में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. इससे पहले सरकार ने अक्तूबर महीने में डीए 3 फीसदी बढ़ाया था, जिसकी दरें 1 जुलाई 2024 से प्रभावी मानी गई हैं. मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों को 53 फीसदी डीए का फायदा मिल रहा है.
डीए में होगी कितनी बढ़ोतरी?
AICPIN डेटा के आधार पर डीए बढ़ाने का फैसला लिया जाएगा. यह अक्तूबर माह में 144.5 पर दर्ज किया गाय था. अब उम्मीद है कि यह बढ़कर 55.05 फीसदी तक हो सकता है. नवंबर और दिसंबर महीने में AICPIN इंडेक्स 145.3 तक पहुंचने की संभावना है.
ऐसा हुआ तो जनवरी 2025 में डीए बढ़कर 56 फीसदी तक हो सकता है. इस हिसाब से डीए में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है. हालांकि, यह बढ़ोतरी होली से पहले किए जाने की संभावना जताई जा रही है. इसका लाभ करीब 1 करोड़ कर्मचारी और पेंशनर्स को मिलेगा, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगा.