Friday, November 22, 2024

Ayushman Card बनाने वालों के लिए गुड न्यूज, नीतीश सरकार ने खोला खजाना, अब मिलेंगे इतने रुपये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ayushman Card: बिहार में आयुष्मान कार्ड बनाने वालों के लिए नीतीश सरकार ने खजाना खोल दिया. राज्य सरकार ने अब डाटा इंट्री ऑपरेटरों को प्रति कार्ड 5 रुपए ज्यादा देने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी राज्य के हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय ने दी. उन्होंने कहा कि ओपीडी के बाद कार्ड बनाने वाले ऑपरेटरों को प्रोत्साहन के तौर पर प्रति कार्ड 5 रुपए अधिक देने का फैसला लिया गया है. इस फैसले से आयुष्मान कार्ड जल्द ही सभी को मिल जाएंगे.

स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में गुरुवार को इसका ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश भी दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने मंगल पांडेय ने कहा, ‘पीएम और सीएम के निर्देश पर गरीबों को 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज कराया जाएगा. जो इस योजना के तहत दिया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने मंगल पांडेय ने बताया कि राज्य में आयुष्मान कार्ड से अबतक 13.48 लाख मरीजों का इलाज हो चुका है. जिस पर 1650 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि डाटा इंट्री ऑपरेटरों को प्रति कार्ड 5 रुपए ज्यादा दिए जाएंगे, इससे आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी आएगी. जिसका फायदा होगा कि जल्द से जल्द सभी को कार्ड मिल पाएगा.

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान जल्द ही शुरू किया जाएगा. जिसमें 352 ग्राम पंचायतों के 75070 आदिवासी परिवारों को फायदा होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

Trending News

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe