Friday, December 27, 2024
HomeBiharकौन हैं सिंगर देवी… जिन्होंने ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाया और BJP की...

कौन हैं सिंगर देवी… जिन्होंने ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाया और BJP की सभा में मच गया बवाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी के एक कार्यक्रम में ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ भजन गाकर सुर्खियों में आई भोजपुरी सिंगर देवी का विवादों से कोई पुराना नाता नहीं रहा है. वह अपनी शालीनता और सभ्यता भरे गीतों के गाने के लिए भोजपुरी इंडस्ट्री में जानी जाती हैं. देवी उन गिने-चुने सिंगर्स में से हैं जिन्होंने भोजपुरी गानों में अश्लीलता का प्रमुखता से विरोध किया था. भोजपुरी इंडस्ट्री में महेंद्र मिश्र और भिखारी ठाकुर के गीतों से पहचान बनाने वाली देवी के अब तक 50 से ज्यादा एल्बम रिलीज हो चुके हैं.

भोजपुरी सिंगर देवी का जन्म बिहार के छपरा जिले में हुआ है. उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा और संगीत की शुरुआती शिक्षा भी छपरा में ही हासिल की थी. उनके पिता भी साहित्यिक व्यक्ति थे और वह ही देवी के बचपन में उनके गानों में शब्दों के चुनाव किया करते थे. इसी वजह से देवी शुरुआत से ही अश्लीलता से दूर रहीं और उनकी छवि एक साफ-स्वच्छ सॉन्ग्स को गाने के रूप में बन गई. वह कई बार खुलकर भोजपुरी गानों में अश्लीलता का विरोध कर चुकी हैं.

हर समारोह की जान होते हैं देवी के गाने

बिहार में आज भी किसी भी कार्यक्रम में देवी के गाए हुए गाने प्रमुखता से बजाए जाते हैं. किसी भी कार्यक्रम में उनके गाने मानों जान ही डाल देते हैं. 50 से ज्यादा एल्बम रिलीज कर चुकी देवी लगातार भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना योगदान दे रही हैं. देवी ने न सिर्फ भोजपुरी बल्कि हिंदी, मैथिली और मगही भोषा में भी अपनी गायिकी का लोहा मनवाया है.

कहां से शुरु हुआ करियर

देवी के करियर ने भोजपुरी इंडस्ट्री में उस वक्त रफ्तार पकड़ी जब उनका एल्बम ‘बावरिया’ रिलीज हुआ था. यह एल्बम चंदा कैसेट्स की ओर से रिलीज किया गया था जिसमें 8 गानों को शामिल किया गया था. जिस वक्त यूपी-बिहार में बावरिया एल्बम रिलीज हुआ था उस वक्त धमाका मचा गया था. दर्शकों ने दिल खोलकर उनकी तारीफें की और देवी की आवाज के लोग कायल हो गए.

अब क्यों मांगी देवी ने माफी

पटना में बीजेपी की ओर से एक गांधी मैदान में बापू सभागार में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म तिथि और पंडित मदन मोहन मालवीय की स्मृति में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में भोजपुरी गायिका देवी को भी बुलाया गया था. इस कार्यक्रम में जब वह माइक पर आईं तो उन्होंने ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ भजन गाया.

भजन शुरू करने के बाद दर्शक दीर्घा में बैठे लोग नाराज हो गए और उठकर जय श्री राम के नारे लगाने लगे. इस पर देवी ने कहा कि वह वासुधैव कुटुंबकम में विश्वास करती हैं. हालांकि उन्होंने माहौल शांत करने के लिए माफी मांगी और दूसरे गीत गुनगुनाया. इसके बाद वह कार्यक्रम में चली गईं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments