Bihar News: बिहार कैडर की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा, जिन्हें ‘लेडी सिंघम’ के नाम से जाना जाता है, ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे को राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी मिलने के बाद यह खबर सुर्खियों में है. मात्र 28 साल की उम्र में आईपीएस के पद को छोड़ने का फैसला चर्चा का विषय बन गया है.
22 साल की उम्र में बनी थी IPS
काम्या मिश्रा ने बेहद कम उम्र में सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईपीएस बनने का गौरव हासिल किया था. उन्होंने 2019 में महज 22 वर्ष की उम्र में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की. उन्हें देश में 172वीं रैंक मिली थी. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ाई की है. उनकी तेजतर्रार छवि और सख्त कानून व्यवस्था लागू करने की शैली ने उन्हें ‘लेडी सिंघम’ की उपाधि दिलाई.
इसलिए दिया इस्तीफा
पिछले साल काम्या मिश्रा ने अगस्त में पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वे लंबी छुट्टियों पर चली गईं. अब राष्ट्रपति द्वारा उनके इस्तीफे को मंजूरी मिलने के बाद यह खबर फिर से चर्चा में आ गई है. हालांकि, उनके इस्तीफे के पीछे की असली वजह का खुलासा उन्होंने सार्वजनिक रूप से नहीं किया है.
आईपीएस पति से हुई शादी
बता दें कि काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी आईपीएस अधिकारी हैं. सरोज 2022 बैच के बिहार कैडर के पुलिस अधिकारी रह चुके हैं. दोनों राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी. दोनों की शादी सुर्खियों में रह चुकी है.
आगे काम्या मिश्रा का प्लान
काम्या मिश्रा के भविष्य को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे निजी क्षेत्र में करियर बना सकती हैं या किसी अन्य प्रशासनिक भूमिका में नजर आ सकती हैं. हालांकि, इस पर अभी तक उनकी ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.