Thursday, June 19, 2025
Homeबिहारससुराल पहुंचने से पहले ही पसरा मातम, विदाई के 4 घंटे बाद...

ससुराल पहुंचने से पहले ही पसरा मातम, विदाई के 4 घंटे बाद दुल्हन की हो गई मौत, सदमे में दूल्हा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार के वैशाली में दो घरों की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गईं, जब विदाई के चार घंटे बाद ही दुल्हन की मौत हो गई. दुल्हन जिस गाड़ी पर बैठ ससुराल जा रही थी, उसका एक्सीडेंट हो गया. हादसे में दुल्हन समेत 4 महिलाओं की मौत हुई. जबकि, दूल्हा समेत तीन लोग घायल हुए हैं. मृतक दुल्हन रूपा मधेपुरा की रहने वाली थी. बुधवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया.

मंगलवार की सुबह 4 बजे कार और ट्रक की टक्कर में हादसा हुआ. रूपा की शादी सोमवार की रात नवगछिया में हुई थी. लेकिन सड़क हादसे में दुल्हन की मौत हो गई. वो ससुराल तक नहीं पहुंच पाई थी. बुधवार सुबह भागलपुर गंगा घाट पर रूपा का अंतिम संस्कार किया गया. उसके फुफेरे भाई अखिलेश कुमार ने मुखाग्नि दी. रूपा के पिता हंसराज मंडल की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. वे मवेशी पालन कर परिवार का गुजर-बसर करते हैं. मृतका का घर ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र पीरनग रललिया गांव में है.

हंसराज के छह बच्चे हैं. तीन बेटियों की शादी पहले हो चुकी थी. रूपा चौथी बेटी थी. दोनों बेटे अभी छोटे हैं. बड़ा बेटा कन्हैया 12 साल का है और छोटा बेटा अजय कुमार 9 साल का है. मंझली बेटी कविता कुमारी के पड़ोसी क्रांति कुमार ने रिश्ता बताया था. बिना दहेज के शादी हुई थी. लड़की की मां की 4 साल पहले मौत हुई थी. पिता गाय-भैंस पालते हैं. परिवार दूध बेच कर जीवन यापन करता है.

बहन ने तय की थी शादी

पिता हंसराज ने बताया- उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उनकी मंझली बेटी ने रूपा की शादी तय की थी. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि परिवार को भरपेट भोजन भी नहीं मिल पाता. ऐसी स्थिति में बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाना भी मुश्किल है. बेटी ने ही दूसरे बेटी की शादी करवाई थी. मंगलवार की रात साढ़े 11 बजे विदाई हुई. घर जाने के दौरान हाजीपुर में एक्सीडेंट हुआ. मेरी बेटी रुपा (20) की मौत हो गई. ससुराल पक्ष के 3 लोगों की मौत हुई है.

दूल्हा समेत तीन लोग जख्मी

रोड एक्सीडेंट में 4 महिलाओं की जान गई. जबकि, दूल्हा समेत तीन लोग जख्मी हुए. मृतकों की पहचान बबीता देवी (क्रांति कुमार की पत्नी), सोनाक्षी कुमारी (8 साल बेटी), मोना देवी (गणेश राय की पत्नी, आंगनबाड़ी सहायिका) के रूप में हुई है. वहीं दुल्हन रूपा कुमारी मधेपुरा के लालिया गांव की रहने वाली थी. जबकि, दूल्हा दीनानाथ कुमार, उसके दोस्त क्रांति कुमार और कार ड्राइवर निखिल कुमार घायल हैं.

होने वाली सास संग भागे दामाद की तस्वीर आई सामने, दोनों को साथ में देख बौखलाई दुल्हन, बोली- मुझे बस मेरा…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Gautam Kumar
Gautam Kumarhttps://topbihar.com
लेखक परिचय – गौतम कुमार, TopBihar.com के संस्थापक और अनुभवी डिजिटल पत्रकार हैं। वह सरकारी योजनाओं, ब्रेकिंग न्यूज़ और सोशल अवेयरनेस विषयों में विशेषज्ञ हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News