40 दिन बचे थे सर्विस के, मध्यान्ह भोजन का अंडा चुराकर हेड मास्टर हुए सस्पेंड

On: Monday, December 23, 2024 10:29 AM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार के वैशाली जिले के लालगंज ब्लॉक के रीखर में मिडिल स्कूल में एक हेड मास्टर को अंडे चोरी करने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. जी हां, मामला कुछ ज्यादा ही अजीब है. इस स्कूल में मध्यान्ह भोजन में बच्चों को बांटने के लिए जो अंडे आए थे उन्हें थैले में भरकर हेड मास्टर अपने साथ ले जा रहे थे. इसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. बस इसी मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड किया है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला 12 दिसंबर का है जब हेड मास्टर स्कूल से मध्यान्ह भोजन में बांटे जाने वाले अंडे अपने थैले में भरकर ले जा रहे थे. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में जिस गाड़ी से बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन लाया जाता है उस गाड़ी से थैला भरकर अंडे ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. गांववालों को जब इसकी जानकारी मिली तो इसका जमकर विरोध हुआ.

See also  हाजीपुर में भीषण सड़क हादसा: स्कॉर्पियो की ट्रक से टक्कर, 2 की मौत, 3 गंभीर घायल

हेड मास्टर के अंडे ले जाने के मामले में ग्रामीणों ने इसका जमकर विरोध किया था. अंडे बच्चों के पोषण आहार के लिए आता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नारायण ने गंभीरता से लिया है. डीईओ ने स्कूल के हेड मास्टर को 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा था.

See also  शराबियों की मुखबिरी कराना शिक्षकों की गरिमा से खिलवाड़ : कुशवाहा

वायरल वीडियो मामले में जिला शिक्षा अधिकारी बीरेंद्र नारायण ने जांच टीम गठित कर जांच कराई तो जांच में आरोप सही पाया गया. 16 दिसंबर को हेड मास्टर के खिलाफ नोटिस जारी कर 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने को कहा गया था. 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तो हेड मास्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की बात कही गई थी. मालूम हो 13 दिसम्बर को वीडियो वायरल हुआ था जिसके दूसरे दिन सभी ग्रामीण इकट्ठा हुए और स्कूल के हेड मास्टर पर मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को मिलने वाले अंडे की हेराफेरी का आरोप लगाया था.

See also  बिहार: पुलिस रेड में ग्रामीण की मौत, भीड़ के हमले में कॉन्स्टेबल घायल, लाठीचार्ज
Also Read: आज से ‘मिशन बिहार’ पर नीतीश कुमार, क्या JDU पोस्टर के जरिए दे रही सीधा संदेश?

स्कूल के हेड मास्टर सुरेश सहनी उर्फ रूपनन्दन जनवरी 2025 में होने वाले थे. जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नारायण ने 16 दिसंबर को स्पष्टीकरण मांगा गया था, 18 दिसम्बर को मिड डे मील के अंडे चोरी के आरोप में स्कूल के हेड मास्टर सुरेश सहनी को निलंबित कर दिया गया. बताया जाता है निलंबित हुए हेडमास्टर सुरेश सहनी के सिर्फ 40 दिन ही सर्विस के बचे हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment