सांड़ ने वृद्ध को पटक-पटक कर मार डाला,घर मे मचा कोहराम

On: Sunday, January 23, 2022 9:55 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हाजीपुर(वैशाली)जिले के महुआ प्रखंड क्षेत्र में हमलावर सांड़ ने एक वृद्ध को पटक-पटक कर मार डाला। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।घटना बीते  शाम महुआ के मुकुंदपुर नगर परिषद वार्ड संख्या 11 में घटी।सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा है।मृतक तेज नारायण पासवान(65 साल) महुआ मुकुंदपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या 11 का रहने वाला था। वह मजदूरी और किसानी कर घर परिवार को चला रहा था। बताया जा रहा है कि बीते शाम करीब सात बजे के आसपास तेज नारायण पासवान लीज पर भूमि लेकर खेती कर रखें गेहूं की फसल को जब सांढ द्वारा चरते देखा तो वह उसे भगाने के लिए लाठी लेकर पहुंचा।

See also  मृतक के परिजन से जनता राज मोर्चा के नेताओं ने की मदद व मुलाकात


 इस बीच खूंखार सांड़ ने उसे घेर लिया और पटक-पटक कर मारना शुरू कर दिया। उसके चिल्लाने पर आसपास के कई लोग दौरे पर सांड़ ने आने वाले लोगों को भी खदेड़ दिया। सांड़ के द्वारा तेज नारायण पासवान पर जोरदार हमला किया गया।जिससे उनके दोनों पैर टूट गए।सीने पर खूर रख देने से काफी रक्तस्राव हो गया। कई अन्य जगह पर भी सिंग से चिर दिया जिससे काफी खून निकल गए। जिसके कारण वाह गंभीर स्थिति में घायल हो गया।हालांकि लोग उसे आनन-फानन में महुआ अनुमंडल अस्पताल ले गए जहां से हाजीपुर रेफर कर दिया गया।हाजीपुर के बाद भी उसे पटना रेफर किया गया।जहां पटना जाने के दौरान रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

See also  नाबालिग से छेड़खानी,मां को काटकर जख्मी करने वाले अभियुक्तों की अब तक गिरफ्तारी नहीं, वरीय अधिकारियों से फरियाद भी बे असर


घटना की सूचना पर उक्त वार्ड के पार्षद सत्येंद्र कुमार राय,पार्षद मंजू देवी के पति शंभू राय के अलावा तेज प्रताप यादव, बिगू राय,श्रीकांत यादव आदि काफी संख्या में लोग पहुंचे।पुलिस भी पहुंची और अपनी कागजी खानापूर्ति कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया।उधर महुआ थाने के हुसैनीपुर में भी एक खूंखार सांड़ ने नागदेव राय(65 साल)को पटक-पटक कर मार डाला।सांड़ से हुई दो लोगों की मौत पर चर्चा का बाजार गर्म है।
साथ में फोटो
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment