हाजीपुर(वैशाली) बिहार सरकार के पूर्व मंत्री महनार अनुमंडल के जन्मदाता, देसरी प्रखंड एवं चांदपुरा ओपी सहदेई ग्रामीण थाना के रचनाकार बिहार सरकार के पूर्व मंत्री महनार के इतिहासिक पुरुष स्वर्गीय मुंशीलाल राय जी के आज जयंती हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही धूमधाम से राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय महनार के प्रांगण में राष्ट्रीय जनता दल के तमाम साथियों के साथ मनाया गया इस अवसर पर तमाम साथियों ने मुंशी बाबू के तैल चित्र पर पुष्पमाला पहनाकर और अगरबत्ती जला कर उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया और मुंशी बाबू के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर साथियों ने अपने वक्तव्य में मुंशी बाबू व्यक्ति नहीं एक विचारधारा के नाम थे और उन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के लिए उनको मुख्यधारा में शामिल करने के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करते रहे उनके संघर्ष के कारण कि आज दलित शोषित पिछड़ा अल्पसंख्यक और सामाजिक न्याय में विश्वास रखने वाले अपने हक और अधिकार के साथ आगे बढ़ रहे हैं मुंशी बाबू समाजवादी आंदोलन लोहिया वादी कर्पूरीवादी आंदोलन के अग्रगनि सिपाही के रूप में जाने जाते थे बिहार ही नहीं देश के अनेक उतार-चढ़ाव से जूझने वाले राजनीतिक संतुलन बनाते हुए देश के सबसे बड़े किसान नेता चौधरी चरण सिंह चौधरी देवी लाल के अलावे जयप्रकाश जी एवं जननायक कर्पूरी जी के सबसे विश्वासपात्र में से एक रहे हैं जब बिहार सरकार के मंत्री पद पर काबिज थे उन दिनों इन्होंने अखंड बिहार में दो जिला धनवाद, और वैशाली को 24 घंटा शुद्ध पेयजल देने के लिए गंगा ट्रीटमेंट प्लांट के साथ-साथ पायलट प्रोजेक्ट योजना लगाकर और आरसैनिक जल एवं मीठा जहर युक्त जल से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया था.
उनके द्वारा लगाए गए योजना आज भी एनडीए सरकार के द्वारा पूरा नहीं किया गया और एक सुंदर अमृत जल योजना आज अधर में है।इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के तमाम साथी उपस्थित हुए।जिसमें जवाहर साह पूर्व प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय जनता दल बिहार , अविनाश राय पूर्व जिला पार्षद महनार,विधायक प्रतिनिधि अनुमंडल अनुश्रवण समिति महनार,अरुण राय कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल महनार,आबिद हुसैन नगर अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल महनार,मोहम्मद इकबाल अहमद राजद नेता महनार,अयाज अहमद खान राजद नेता महनार,इम्तियाज अहसन,इरशाद अंसारी,रमेश कुमार राय सुधीर कुमार चौधरी राजद नेता महनार खरजममा रंजीत चौधरी,राजद नेता महनार खरजम्मा,डॉक्टर सुमन यादव तुफैल अहमद,रंजीत यादव लवापुर महनार,रामस्वरूप राय,रंजन यादव नेता महनार कार्यालय,सचिव बैजनाथ राय,राजद के अलावे अनेक साथियों ने अपने विचार व्यक्त की।