Thursday, June 19, 2025
Homeबिहारवैशालीनाबालिग से छेड़खानी,मां को काटकर जख्मी करने वाले अभियुक्तों की अब तक...

नाबालिग से छेड़खानी,मां को काटकर जख्मी करने वाले अभियुक्तों की अब तक गिरफ्तारी नहीं, वरीय अधिकारियों से फरियाद भी बे असर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हाजीपुर(वैशाली) सुशासन की सरकार में बीते डेढ साल पूर्व महुआ थाना क्षेत्र के जीड़वारा गाँव में मोहम्मद फिरोज की नाबालिग पुत्री सानिया अफरोज के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर उनके बगलगीरों मोहम्मद जावेद समेत लगभग आधा दर्जन से अधिक अभियुक्तों द्वारा सानिया की माँ सफीना खातून को जान से मारने की नियत से तलवार से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया था तथा घर में घुसकर लगभग 75 हजार रूपये की लुटपाट भी की थी।वहीं घटनास्थल पर शोरगुल सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी होते देख अभियुक्तगण भाग खड़े हुए थे।इस संबंध में पीड़िता सफीना के फर्दब्यान के आधार पर महुआ 


थाने में कांड संख्या-549/20 दर्ज की गयी थी।जिसका पर्यवेक्षण विगत 19 दिसंबर 2020 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूनम केसरी ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर करते हुए उक्त घटना में शामिल नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का तथा गिरफ्तार ना होने की स्थिति में कुर्की जब्ती का आदेश दिया था।लेकिन अभियुक्त अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आदेश की धज्जियाँ उड़ाकर खुलेआम घुम रहे है और कांड के सूचक और उनके गवाहों को केस उठा लेने की धमकी दे रहे है।थकहार कर पीड़िता सफीना ने पुलिस महनिदेशक पटना पुलिस महानिरीक्षक तिरहुत तथा पुलिस अधीक्षक वैशाली को लिखित आवेदन निबंधित डाक से भेजकर नामजद अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार किये जाने की गुहार लगायी है।
साथ में फोटो
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Gautam Kumar
Gautam Kumarhttps://topbihar.com
लेखक परिचय – गौतम कुमार, TopBihar.com के संस्थापक और अनुभवी डिजिटल पत्रकार हैं। वह सरकारी योजनाओं, ब्रेकिंग न्यूज़ और सोशल अवेयरनेस विषयों में विशेषज्ञ हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News