हाजीपुर(वैशाली) जिला के चेहराकलाँ प्रखण्ड स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुस्तफ़ापुर उर्दू में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के द्वारा एक जनवरी 2022 से प्रारंभ बिहार के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए आयोजित “100 दिवसीय पठन अभियान” अंतर्गत कक्षा छठी से आठवीं के बीच क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।एक घंटे में पचास प्रश्नों पर आधारित इस “क्विज़ प्रतियोगिता” में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को विद्यालय परिवार की तरफ़ से इनाम देकर उनकी हौसला अफ़ज़ाई भी की गयी।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों ने अपने दायित्व का निर्वहन बखूबी निभाया और क्विज़ प्रतियोगिता के संचालन में सहयोग प्रदान किया।इस मौके पर क्विज़ प्रतियोगिता के नोडल शिक्षक मोहम्मद नसीम अख़्तर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों में निश्चित ही जिज्ञासा बढ़ेगी और वह स्वयं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर पायेंगे।