कंपकंपाती ठंड के बावजूद जिले में कहीं भी नहीं जल रहा अलाव, पंच-सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने किया डीएम से अलाव जलवाने की मांग

On: Tuesday, January 18, 2022 8:30 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हाजीपुर(वैशाली) जिले में दो दिनों से चल रही शीतलहर एवं कंप कंपाती ठंड के बीच प्रखंड स्तरीय अलाव की व्यवस्था किए जाने की मांग पर अब तक कोई व्यवस्था नहीं होने पर पंच सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष हरि मंगल राय ने एक प्रेस बयान जारी कर प्रखंड क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था नहीं होने पर क्षोभ व्यक्त कर जिला पदाधिकारी वैशाली से अविलंब अलाव एवं गरीबों के बीच कंबल वितरण कराए जाने की मांग किया है। उन्होंने कहा है कि इस शीतलहर में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में सरकारी अलाव एवं गरीबों के बीच कंबल वितरण होनी चाहिए थी जिससे गरीब असहाय लोगों को ठंडी में राहत मिलती।लेकिन प्रखंड एवं अंचल पदाधिकारी पूरी तरह से लापरवाह है। कंबल वितरण तो दूर एक अलावा की व्यवस्था अब तक नहीं कराया जा सका।

उन्होंने कहा कि भीषण ठंड सेराहत के लिए अपने पंचायत बखरी बराई में कई जगहों पर निजी खर्च से अलाव लगाया है।वहीं जाफर पट्टी पंचायत से वार्ड सदस्य सह वार्ड प्रवक्ता सुबोध पटेल,अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ प्रभारी भुवनेश्वर सिंह राम नाथ जयसवाल आदि ने भी पंचायत में अलाव जलाने की मांग डीएम वैशाली से किया है तथा कहा है कि इस ठंड में प्रखंड एवं अंचल कार्यालय राजापाकर पूर्णतः निष्क्रिय है।प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में अनेक गरीब असहाय ठंड में कंपकंपाती हुए किसी तरह रात काट रहे हैं लेकिन इनके लिए कोई सरकारी सहायता नहीं मिल रही है।इन लोगों ने भी डीएम वैशाली से प्रखंड के पंचायतों में गरीबों के बीच कंबल वितरण कराने तथा अलाव लगवाए जाने की पुरजोर मांग किया है।
See also  घर वालों को रास न आया रिश्ता… ‘NO’ सुनते ही टूटे सारे अरमान, प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर दे दी जान
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment