दरभंगा में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह हादसा दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 में हुआ, जब एक परिवार के सदस्य शौचालय के टैंक में पाइप लगाने का प्रयास कर रहे थे। बताया जा रहा है कि संजय राम अपने शौचालय के टैंक में पाइप फिट कर रहे थे, इसी दौरान टैंक का ढक्कन अचानक टूट गया। जैसे ही ढक्कन टूटा, उनके रिश्तेदार सुशील राम टैंक में गिर गए। उन्हें बचाने के प्रयास में सुशील के भाई सुधीर राम और भतीजा नवल राम भी टैंक में कूद गए। टैंक में जहरीली गैस मौजूद होने के कारण तीनों की दम घुटने से मौत हो गई।
हादसे के बाद तुरंत स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और चारों को बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में चारों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (डीएमसीएच) लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुशील, सुधीर और नवल राम को मृत घोषित कर दिया। संजय राम की स्थिति गंभीर है और उनका इलाज अस्पताल में जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, और परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।
घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। तीन लोगों की एक साथ मौत से माहौल बेहद गमगीन हो गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन की ओर से सदर एसडीपीओ अमित कुमार और एसडीओ विकास कुमार ने मौके का दौरा किया और शोक संतप्त परिवार को सरकारी सहायता का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि हादसे की पूरी जांच की जाएगी और पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी।