बिहार

बिहार में रहेगा अभी ठंड का एहसास, जानें होली में कैसा रहेगा पटना का मौसम

पटना. बिहार के मौसम मे एक और बदलाव देखने को मिल सकता है. पुरवैया चलने की वजह से राज्य के तापमान मे अगले तीन-चार दिन मे दो से चार डिग्री सेल्सियस के इजाफे का पूर्वानुमान है. खासतौर पर उच्चतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक बढ सकता है. आइएमडी के मुताबिक अगले सप्ताह के उतरार्ध में एक बार फिर पछुआ शुरू होने के आसार है. इसके बाद फिर तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है. होली पर पछुआ चलते रहने से मौसम न ठंडा रहेगा और न गर्म.

होली तक बना रहेगा ठंड का एहसास

बिहार में 12 मार्च तक तेज पछुआ हवा के कारण फिलहाल लोगों को ठंड से बचकर रहना होगा. कई जिलों में तेज पछुआ हवा का प्रवाह अगले पांच दिनों तक बना रहेगा. इससे प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. तापमान में उतार-चढ़ाव के चलते सुबह-शाम हल्की ठंड रहेगी. लोगों को स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगातेज हवा के चलते लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. वहीं तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है. हालांकि, 13 मार्च से हल्की गर्मी दस्तक देने लगेगी. लोगों को गर्म कपड़े से निजात मिल जाएगी, लेकिन ठंड का एहसास होली के बाद ही खत्म होगा.

बारिश के साथ न्‍यूनतम तापमान में होगी वृद्धि

मौसम विभाग के अनुसार, मार्च में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने के कारण लू की स्थिति नहीं रहेगी. ऐसे में होली के मौके पर भी मौसम सामान्य ही बना रहेगा. अधिकतम तापमान बीते वर्ष की तुलना में थोड़ा कम रहने के आसार हैं. मौसम विज्ञानी आशीष कुमार के अनुसार, मार्च में दो से तीन बार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पड़ेगा. इस कारण असमय वर्षा होने के साथ न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी.

तापमान में होगा उतार-चढ़ाव

रविवार को राजधानी के अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे आने के साथ 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, 34.4 डिग्री सेल्सियस के साथ किशनगंज में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं, पटना सहित 20 शहरों के न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई. 15.5 डिग्री सेल्सियस राजधानी का न्यूनतम तापमान व 9.1 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी में प्रदेश का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button