बिहार

बिहार में दलित नेता के हाथ में होगी प्रशांत किशोर की पार्टी की बागडोर, बारी बारी से सभी वर्गों को सौंपेंगे नेतृत्व

Prashant Kishor Jan Suraj: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की पार्टी का आज बुधवार, 2 अक्टूबर को ऐलान होने जा रहा है. जैसा कि प्रशांत किशोर ने खुद ही पहले जाहिर कर दिया है कि बिहार प्रदेश में उनकी पार्टी की बागडोर किसी दलित नेता के हाथ में होगी. उन्होंने यह भी ऐलान कर रखा है कि दलित के बाद बारी बारी से सभी वर्गों को प्रदेश का नेतृत्व दिया जाएगा. यह भी तय कर दिया गया है कि प्रदेश अध्यक्ष एक साल के लिए बनाए जाएंगे.

प्रशांत किशोर ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष वहीं होगा, जिनको लेकर बिहार के सभी कार्यकर्ताओं की सहमति होगी. उनका दावा है कि अक्टूबर 2025 में वे सरकार बनाएंगे और नए बिहार के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे. आज महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को जनसुराज की ओर से नए राजनीतिक दल का ऐलान किया जाएगा. इसके लिए एक करोड़ संस्थापक सदस्यों में से डेढ़ लाख संगठन के पदाधिकारियों में नए दल का ऐलान किया जाएगा.

जनसुराज के साथ कर्पूरी ठाकुर की पोती डॉ. जागृति, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा, राजद के पूर्व विधान पार्षद रामबली चंद्रवंशी, मोनाजिर हसन आदि आ चुके हैं.
जनसुराज की 7 सदस्यीय चुनाव समिति और 131 सदस्यीय संविधान समिति का भी ऐलान कर दिया गया.

प्रशांत किशोर ने यह भी ऐलान कर रखा है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसमें से 40 म​हिलाओं और 40 मुसलमानों को टिकट देने का भी उन्होंने ऐलान कर दिया है. उम्मीदवारी से जुड़े मामलों को देखने के लिए 21 नेताओं की एक कोर कमेटी बनाई जाएगी.

रिटायर्ड IPS अरविंद ठाकुर ने छोड़ी बीजेपी, जन सुराज से जुड़ने की अटकलें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button