Wednesday, December 4, 2024
HomeBiharपप्पू यादव को धमकी भरा वीडियो भेजने वाला अरेस्ट, खुद को बता...

पप्पू यादव को धमकी भरा वीडियो भेजने वाला अरेस्ट, खुद को बता रहा था लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी भरा वीडियो मैसेज भेजने वाले बदमाश को पुलिस ने बिहार के आरा से अरेस्ट किया है. आरोपी ने हाल ही में एक वीडियो मैसेज पप्पू यादव के सहयोगी को भेजा था. इस संबंध में पप्पू यादव ने पूर्णिया पुलिस में शिकायत दी थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रैक करते हुए सोमवार की सुबह आरा जिले के डुमरिया शाहपुर गांव से अरेस्ट किया है. आरोपी की पहचान रामबाबू राय के रूप में हुई है. हालांकि पुलिस की जांच में इस बदमाश का भी कोई कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई के साथ नहीं मिला है.

आरोपी ने रविवार को ही सांसद पप्पू यादव के अर्जुन भवन स्थित कार्यालय में काम करने वाले एक कर्मचारी को वीडियो मैसेज भेजा था. इस वीडियो के साथ एक मैसेज भी दिया था. इसमें लिखा था कि वह लॉरेंस गैंग के लोग हैं और उन्हें पप्पू यादव को मारने का ऑर्डर हैं. इसके लिए वह पटना पहुंच चुके हैं और पांच से छह दिन के अंदर मार देंगे. इस मैसेज में आरोपी ने लिखा है कि अपने सांसद को कहो कि वह बिश्नोई साहब से माफी मांग ले. कर्मचारी ने यह मैसेज तत्काल पप्पू यादव तक पहुंचा दी.

आरा से अरेस्ट हुआ लॉरेंस का फर्जी गुर्गा

वहीं पप्पू यादव ने पूरी डिटेल के साथ पूर्णिया पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया. पूर्णिया पुलिस के मुताबिक सांसद की शिकायत के आधार पर तत्काल आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया गया. इस दौरान पता चला कि यह मोबाइल फोन आरा में एक्टिव है. ऐसे में पुलिस ने तत्काल भोजपुर पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर पर दबिश देते हुए उसे दबोच लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई है. इस दौरान उसका कोई कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई या उसकी गैंग के साथ नहीं मिला है.

25 मोबाइल नंबरों से मिल चुकी है धमकी

ऐसे में पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने यह हरकत क्यों की. बता दें कि सांसद पप्पू यादव को अब तक 25 से अधिक मोबाइल नंबरों से धमकी भरे मैसेज अलग अलग लोगों ने दिए हैं. इनमें से अब तक दो लोगों को पुलिस अरेस्ट कर चुकी है. एक आरोपी महेश को पूर्णिया पुलिस ने दिल्ली से अरेस्ट किया था. यह आरोपी अभी भी जेल में है और इसका भी कोई कनेक्शन लॉरेंस गैंग के साथ नहीं था. इसी प्रकार अब रामबाबू राय को अरेस्ट किया गया है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments