बिहार के नालंदा जिले के हिलसा थाना इलाके में चोरी ने एक व्यवसायी के घर पर चोरी कर 35 लाख रुपए के आभूषण पार कर दिए. व्यवसायी ने बताया कि चोर घर में रखे 3.50 लाख रुपए का कैश भी लूट ले गए. जानकारी के मुताबिक व्यवसायी कृष्ण कुमार सोने- चांदी के आभूषणों और बर्तन का व्यापार करते हैं. पीड़ित ने बताया कि हथियार से लैश बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.
मामला नालंदा जिले के हिलसा थाना के योगीपुर मालवा गांव का है. जहां एक व्यवसायी के घर पर 35 लाख रुपए के सामान की चोरी की गई. पीड़ित आभूषण और बर्तन का व्यवसाय करता है. धनतेरस पर बिक्री करके देर शाम जब व्यवसायी कृष्ण कुमार अपने घर लौटे तो उन्होंने बिक्री की रकम और आभूषण अपने घर पर ही रखे थे. रात में बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.
बंधक बनाकर की लूट
पीड़ित व्यवसायी के पुत्र रॉकी कुमार ने बताया कि बदमाश हथियारों से लैश थे. चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले उन्होंने घर के लोगों को बंधक बनाया था. रॉकी ने बताया कि शाम को बिक्री की रकम पापा ने घर पर रख दी थी. भाभी और बहन घर पर थीं. बदमाश 10 से 12 की संख्या में आए और बंधक बनाकर नगदी और ज्वैलरी का सामान लूट ले गए.
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस
पीड़ित व्यवसायी के के पुत्र ने बताया की जब दुकान से सब लोग घर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई. इसके बाद घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की, साथ ही एफएसएल की टाम को भी बुलाया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
चोरी घटना पर डीएसपी सुमीत कुमार ने बताया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली थी को एक टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई थी. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.