Home » हैवानियत की हद! नाबालिग को नशा देकर महीनों तक रेप करते रहे 2 भाई, ऐसे हुआ खुलासा

हैवानियत की हद! नाबालिग को नशा देकर महीनों तक रेप करते रहे 2 भाई, ऐसे हुआ खुलासा

by Gautam Pandey

DESK: बिहार के पूर्णिया जिले में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां दो सगे भाइयो ने एक गरीब मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया और उसे नशा देकर महीनों तक उसके साथ दुष्कर्म करते रहे. मामले का खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग की हालत बिगड़ गई. दोनों आरोपी सरकारी नौकरी करते हैं. एक आरोपी सरकारी टीचर है तो दूसरा रेलवे में नौकरी करता है. वहीं पीड़िता उनके घर में नौकरानी का काम करती थी. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता नाबालिग लड़की लगभग डेढ़ साल से आरोपियों के घर पर साफ-सफाई के अलावा उनके बच्चों की देखभाल करती थी. तभी से दोनों भाइयों की नाबालिग पर गंदी नजर थी.

पीड़िता ने उनकी गंदे इरादों को भापकर दोनों की पत्नियों से शिकायत भी की, लेकिन उन्होंने उसे ही डांट दिया. उन्होंने पीड़िता को काम से निकाल देने की धमकी भी दी थी. घर की माली हालत खराब होने की वजह से उसने अपनों घर वालों से इस घटना का जिक्र नहीं किया था. इसके बाद आरोपियों ने उसको अपनी हवस का शिकार बनाने के लिए उसे नशीली दवाएं खिलाना शुरू कर दिया. वह उसे खाने-पीने की जीचों में नशीली दवाएं डालकर देते थे और लड़की के बेहोश हो जाने पर उसका रेप करते थे. इस तरह से दोनों भाई लगभग डेढ़ साल से उसका शोषण कर रहे थे.

इस मामले नगर थानाध्यक्ष (एसएचओ) ललिता कुमारी ने कहा कि पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और लड़की को इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं. आरोपी भाइयों की पहचान अनिल पासवान और अजीत पासवान के रूप में की गई है. बड़ा भाई पूर्णिया में एक रेलवे कर्मचारी है और छोटा पूर्णिया में ही एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है.

You may also like

Leave a Comment