देश भर में इस वक्त दुर्गा पूजा और दशहरे की धूम मची हुई है. ऐसे में इसे लेकर कानून भी सख्त कर दी है. हालांकि पुलिस चाहे लाख चुस्त दुरूस्त कानून व्यवस्था का दावा कर ले लेकिन अपराधी लगातार उस दावे को खोखला साबित कर दे रहे हैं. बिहार में बेलगाम अपराधियों ने लगातार दूसरे बार संगीन आपराधिक घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने बिहार की राजधानी पटना के दानापुर इलाके के शाहपुर थाना क्षेत्र में 11 अक्टूबर( शुक्रवार) को दो लोगों को गोली मार दी.दोनों ही पीड़ित सफाईकर्मी थे.
गोली मारे जाने की घटना के बाद मौके पर सनसनी फैल गई है. पुलिस से मिली खबर के अनुसार दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में 11 अक्टूबर( शुक्रवार) को अपराधियों ने कोठिया के निवासी कन्नौज शाह उर्फ गुदरी शाह और राजू मांझी को गोली मार दी. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने इन दोनों को तब गोली मारी जब वह ई-रिक्शे से कचरा उठाने जा रहे थे. बाइक पर सवार अपराधियों ने इन दोनों को तीन गोलियां मारी हैं.
दो खोखे किए बरामद
अपराधियों ने अपने चेहरे को ढका हुआ था. गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने दो खोखे भी बरामद किए हैं.
एक शख्स की हो गई है मौत
दानापुर की एएसपी दीक्षा भावरे ने बताया कि अपराधियों ने दो सफाईकर्मियों को गोली मारी, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के लिए टेक्निकल टीम को भी बुलाया गया है. घटना के पीछे फिलहाल कोई विवाद सामने सामने नहीं आया है. इससे पहले गुरुवार को बिहार के सिटी इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है.