बिहार के दरभंगा में विवाह पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. राम-जानकी विवाह की झांकी मस्जिद के पास से निकलते समय समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. झांकी में शामिल लोगों ने भी इसका जवाब दिया. इस घटना मे तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के गनीपुर तरौनी गांव का है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, दरभंगा में विवाह पंचमी की झांकी के दौरान विवाद का यह पहला मौका नहीं है. इसी साल धार्मिक झांकी में पथराव की कई घटनाएं हो चुकी हैं. पुलिस के मुताबिक, दरभंगा नगर कोतवाली क्षेत्र में राम जानकी मंदिर में विवाह पंचमी के मौके पर पिछले 30 साल से आयोजन होते रहे हैं. इस अवसर पर यहां झांकियां भी निकालते हैं. हालांकि, इससे पहले कभी बवाल नहीं हुआ. इसी क्रम में शुक्रवार को भगवान राम की बारात निकाली जा रही थी.
मस्जिद के पास झांकी पहुंचते ही बवाल
इसी दौरान झांकी जैसे ही पठानटोली मस्जिद के पास पहुंचा, समुदाय विशेष के लोगों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. देखते ही देखते इन लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. इसके जवाब में झांकी में शामिल लोग भी आमने सामने आ गए. इस झड़प में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
आपसी पथराव में दोनों तरफ के तीन लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही एसपी सिटी और एसडीएम सदर पूरे लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे और बवालियों को खदेड़ा. फिलहाल मौके पर शांति तो है, लेकिन तनाव की स्थिति बनी हुई है. इससे पहले जनवरी महीने में सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के भपुरा गांव में श्रीराम की शोभायात्रा के दौरान बवाल हुआ था. उस समय भी समुदाय विशेष के लोगों ने झांकी पर पथराव किया था. एसडीएम विकास कुमार के मुताबिक हमेशा झांकी मस्जिद के पास से वापस हो जाया करती थी. इस बार यहां कुछ विवाद हुआ है.