सीवान (बिहार): आमतौर पर थानों में इंसानों से जुड़ी शिकायतें दर्ज होती हैं, लेकिन बिहार के सीवान जिले में एक महिला अपनी मरी हुई मुर्गी के ‘मर्डर’ की शिकायत लेकर थाने पहुंच गई। महिला का आरोप था कि उसकी प्रिय मुर्गी की हत्या उसके ही देवर और ननद ने मिलकर गला दबाकर कर दी है। मामला इतना अनोखा था कि जिसने भी इस बारे में सुना, उसकी हंसी नहीं रुकी, लेकिन महिला का दुख भी साफ झलक रहा था।
हाथ में मुर्गी और दस्तावेज लेकर पहुंची थाने
यह अजीब मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टंडवा गांव का है, जहां रहने वाली रिंकी देवी सोमवार को अचानक अपने गांव के थाने पहुंच गईं। एक हाथ में मरी हुई मुर्गी और दूसरे हाथ में लिखित शिकायत लेकर रिंकी देवी जैसे ही थाने पहुंचीं, वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी एक पल को हक्का-बक्का रह गए। रिंकी देवी जोर-जोर से रोते हुए कहने लगीं, “मेरी मुर्गी का मर्डर हो गया है, मुझे इंसाफ चाहिए!”
जानवर नहीं, मेरी संतान थी: रिंकी देवी
महिला रिंकी देवी ने थाने में बताया कि वह अपनी मुर्गी से बहुत ज्यादा लगाव रखती थीं। उन्होंने कहा, “वो मेरी संतान जैसी थी। मैं उसे अपने पास सुलाती थी। मुझे उससे बेहद लगाव था।” लेकिन अब वो नहीं रही। उनका दावा है कि देवर गुड्डू और ननद सोनम व शीला ने मिलकर उनकी मुर्गी की गर्दन दबाकर हत्या कर दी।
अंडों को लेकर शुरू हुआ था विवाद
पूरे मामले की जड़ एक अंडे को लेकर हुए झगड़े से जुड़ी बताई जा रही है। रिंकी देवी ने बताया कि उनका देवर गुड्डू रोजाना उनकी मुर्गी के दो अंडे चुरा कर खा जाता था। उन्होंने कई बार इसका विरोध किया, लेकिन हाल ही में इस बात को लेकर घर में तीखा विवाद हुआ। महिला का आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर देवर और घर के अन्य लोगों ने मिलकर उनकी मुर्गी की गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस ने ली शिकायत, केस दर्ज
थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लिया और महिला से पूरी जानकारी लेने के बाद पहले उन्हें मुर्गी को दफनाने की सलाह दी। महिला मुर्गी को दफनाकर वापस थाने लौटी और इसके बाद पुलिस ने आधिकारिक रूप से मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार, पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और तथ्यों की गहराई से जांच की जा रही है।
सोशल मीडिया पर चर्चा
इस अनोखे मामले की खबर फैलते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं—कुछ इसे गंभीरता से देख रहे हैं, तो कुछ इसे मजाकिया नजरिए से ले रहे हैं। हालांकि, रिंकी देवी के लिए यह कोई मजाक नहीं बल्कि प्यार, लगाव और न्याय की लड़ाई है।