सीवान. बिहार की राजधानी में हुई सोने की लूट के बाद अब अपराधियों ने सीवान में जेवर दुकान को निशाना बना लिया.
बताया जा रहा है कि लुटेरों ने तकरीबन 5 लाख रुपए और अन्य सामान लूट लिए. लूट की इस वारदात से दुकानदारों और व्यवसायियों में दहशत का माहौल बन गया है.
व्यवसायियों का कहना है कि यहां आए दिन लूट की वारदात हो रही है. हमारी सुरक्षा की चिंता प्रशासन को नहीं.
आज की वारदात सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र में हुई है. यहां के चनचौरा बाजार की ज्वेलरी और बर्तन की दुकान में हथियारों से लैस तकरीबन 6-7 अपराधियों घुस आए.
यहां से उन्होंने करीब 5 लाख की ज्वेलरी और सामान की लूट कर लिया. हालांकि बाजार के कुछ लोगों ने इस लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने बीच बाजार में कई राउंड फायरिंग की और भागते वक्त बाजार में बम चलाए. बीच बाजार में हुए इस बम धमाके से अफरातफरी का माहौल हो गया.
लूट की सूचना मिलते ही सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा सहित कई थाने की पुलिस के मौके पर पहुंची और जांच की.
मौके पर मौजूद अन्य दुकानदारों ने कहा कि जिस तरह से बाजार पर अपराधियों ने दिनदहाड़े तांडव मचाया, इससे साफ लग रहा है कि उनका मनोबल बेतरह बढ़ा हुआ है. इस वारदात से घबराए और बौखलाए दुकानदारों
और स्थानीय लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.