SIAWAN:
इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सिवान से जहा तेज रफ्तार की कहर देखने को मिला हैं। सिवान में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य गंभीर रूप से जख्मी है.
हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार से जा रही बस अचानक से धीमे हो गई. इस कारण बस के पीछे-पीछे चल रही बाइक बस से टक्कर खा गई और बाइक सवार तीन में दो युवकों की मौत हो गई. यह दुर्घटना जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा गांव के पास हुई है.
स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जिनमें दो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बाकी घायलों में से दो अस्पताल से इलाज कराने के बाद फरार हो गए.
मरने वाले प्रिंस कुमार उर्फ भीम पिता हरिनाथ यादव और विशाल कुमार गोड शामिल है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.