सिवान: बिहार में शराबबंदी लागू है. पुलिस शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सिवान में अवैध शराब के साथ मैट्रिक का परीक्षार्थी गिरफ्तार हुआ है. एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.
मुफ्फसिल थाना इलाके के दारोगा प्रसाद रॉय कॉलेज के पास से पुलिस ने शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया है. पुलिस द्वारा पकड़ा गया परीक्षार्थी गोपालगंज जिले के भोरे थाना इलाके का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक युवक इससे पहले अपने गांव के किसी व्यक्ति की हत्या करने के प्रयास में जेल जा चुका है. इसी 4 फरवरी को वह जेल से छूटकर आया था. पकड़े गये युवक का मैट्रिक का परीक्षा चल रहा है, लेकिन युवक ने दो पेपर ही दिया और शराब के कारोबार में लग गया. पुलिस ने युवक के पास से एक बाइक भी जब्त किया है.
युवक के पास से जब्त शराब की कीमत करीब 70 हजार रुपये है. इस पूरे मामले पर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद एंटी लिकर टास्क फोर्स टीम के प्रभारी राजेश कुमार और रामाशंकर प्रसाद ने उसे गिरफ्तार किया. फिलहाल युवक को जेल भेज दिया गया है.