सीतामढ़ी: (उपेन्द्र मुखिया) चोरौत थाना क्षेत्र के चोरौत पूर्वी पंचायत के अमनपुर गांव से एक पियक्कड़ व एक शराब मिश्रित ताड़ी बेचने के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
चोरौत थाना के पुलिस अधिकारी सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर अमनपुर गांव के मोहम्मद गफूर के पुत्र मोहम्मद वसीर को शराब मिश्रित ताड़ी बेचने के आरोप में छापामारी के दौरान गिरफ्तार किया गया तो वही स्वर्गीय झौली साफी के पुत्र अनिल साफी को पीने के आरोप में शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार किया गया ।
वही नेपाल के बासोपट्टी गांव अंतर्गत थाना जीरोमाइल जिला धनुषा नेपाल निवासी रामप्रीत मुखिया के पुत्र सरोज मुखिया को अपने संबंधी के यहां परिगामा गांव में आकर शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
उधर पूर्व के कांड में बसोतरा गांव निवासी दिनेश राय के पुत्र जितेंद्र कुमार को शराब बेचने का प्राथमिकी दर्ज था जिसे पुलिस पदाधिकारी रामाशंकर सिंह ने गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को कागजी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।