Sunday, December 29, 2024
HomeBiharदेवर के प्यार में पागल भाभी बनी कातिल, खाना खाते समय गड़ासे...

देवर के प्यार में पागल भाभी बनी कातिल, खाना खाते समय गड़ासे से वार कर युवक को उतारा मौत के घाट, फरवरी में होनी थी शादी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

समस्तीपुर के पटोरी में एक महिला ने धारदार हथियार से गला काटकर अपने देवर की हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि महिला के भाई समेत दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि महिला अपने देवर के प्यार में पागल थी. दोनों का अवैध संबंध भी था. मृतक के घर वाले उसकी शादी के लिए लड़की देख रहे थे, जबकि महिला नहीं चाहती थी कि उसके देवर की शादी हो.

मृतक युवक की पहचान फतेहपुर वार्ड 11 मोहल्ला निवासी कैलाश कुमार पंडित के रूप में हुई है. जबकि आरोपी महिला की पहचान उसकी भाभी पूजा कुमारी के रूप में हुई है. मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि, देवर के प्यार में पागल भाभी ने शादी की बात सुनते ही गड़ासे से वार कर उसकी हत्या कर दी.

दो बच्चों की है मां है आरोपी महिला

मृतक कैलाश के चचेरे भाई बलराम कुमार पंडित ने बताया कि, उनके भाई रंगोली पंडित की शादी करीब 8 साल पहले पूजा कुमारी से हुई थी. रंगोली पंडित बचपन से ही बोल नहीं पाता है. शादी के कुछ महीने बाद पूजा का उसका देवर कैलाश से अवैध संबंध हो गया था. इस बात की जानकारी घर के लोगों को भी थी, वे इसका विरोध भी करते थे, लेकिन पूजा मानने को तैयार नहीं थी. वो कैलाश से कहती थी कि वो उसे किसी और के साथ नहीं देख सकती.

फरवरी में होनी थी युवक की शादी

बलराम ने बताया कि, हाल ही में कैलाश के परिजन ने उसकी शादी कही तय कर दी और फरवरी में शादी होनी थी,जब इस बात की जानकारी पूजा को लगी तो वो काफी नाराज हुई. वो पिछले कई दिनों से इस बात को लेकर झगड़ा भी कर रही थी.

बलराम ने बताया कि, गुरुवार की रात पूजा ने अपने भाई और उसके दोस्त को घर बुलाया था. पूजा ने मछली चावल बनाया था. शाम को पूजा का भाई, उसके साथ आया उसका दोस्त और कैलाश एक साथ खाना खा रहे थे. इसी दौरान पूजा ने धारदार हथियार से वार कर कैलाश की हत्या कर दी. फिर भाई और उसके दोस्त की मदद से लाश को बगल के ही गेहूं के खेत में फेंक दिया.

पूछताछ पर बहाना बना रही थी कातिल भाभी

शुक्रवार की सुबह जब परिवार वालों ने कैलाश को नहीं देखा तो उसकी खोजबीन शुरू की, जब उसकी भाभी से इसके बारे में लोगों ने पूछना शुरू किया, तो वह अलग-अलग बात बता रही थी, कभी बोल रही थी कि कैलाश सोनपुर मेला देखने गया है, तो कभी बता रही थी कि वो काम पर चला गया है.

इसी दौरान गांव के लोगों को सूचना मिली कि पास के ही एक खेत में एक शव पड़ा हुआ है, जो कैलाश की निकली. फिर मामले की सूचना पटोरी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पटोरी पुलिस ने पूजा को गिरफ्तार कर लिया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News