सिकरहना। (अब्दुस्समद) भंडार – मोतिहारी स्टेट हाइवे के समीप भंडार पेट्रोल पंप स्थित ललन गल्ला भंडार के अनाज गोदाम से चोरों ने बुधवार की रात 50 हजार नकदी, तिजोरी सहित करीब दो लाख रुपये के गेहूं, चावल मसूर, बंगला की चोरी कर ली. चोरी इतनी इत्मीनान से हुई है कि इसकी भनक गुरुवार की सुबह बगल वाले को लगी.
जानकारी के अनुसार, ललन गल्ला भंडार के बुधवार की रात चोरों ने मेन गेट व गोदाम के शटर का ताला तोड़ कर घुसने का कोसीस किया मगर मेन गेट का ताला नही टूटने से छत के ऊपर से घुसकर उसमें रखे गेहूं, चावल, मसूर, बंगला के साथ नकद 50 हजार रुपये तिजोरी सहित उड़ा लिये. दुकान के मालिक ललन कुमार ने बताया कि बुधवार की देर शाम गोदाम बंद कर घर चले गये थे. गोदाम में कोई गार्ड नहीं रखा गया था.
सीसीटीवी कैमरा भी नही लगा है, इधर गोदाम के मालिक ने बताया कि पचपकड़ी थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने आवेदन लेने से मना कर दिया है, गोदाम के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. अभी इससे अधिक कुछ कहना मुश्किल है.
गेहूं, चावल, मसूर,बंगला और के साथ करीब 50 हजार की नगद चोरी करने में चोरों को समय लगा होगा. इतना सामान किसी बड़ी गाड़ी पर ही लोड हुआ होगा, तो पुलिस उस समय क्या कर रही थी? जबकि पुलिस हाइवे पर लगातार गश्त का दावा हमेशा करती रही है. अब देखना है कि पुलिस की आसूचना कितनी तगड़ी है. कितनी जल्दी वह चोरी का खुलासा करती है.
न्यूज़ बनाएं