शिवहर: जिले में होली के त्योहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में पिपराही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 144 बोतल अवैध शराब बरामद की है। यह छापेमारी थाना क्षेत्र के मीनापुर बलहा में की गई, जहां भारी मात्रा में शराब का भंडारण किया गया था। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब कारोबारी मौके से फरार होने में सफल रहा।
इस संबंध में पिपराही थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ने जानकारी दी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मीनापुर बलहा में अवैध शराब की खेप लाई गई है और इसे होली के दौरान बिक्री के लिए जमा किया गया है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर छापेमारी की, जहां से 144 बोतल शराब बरामद की गई। हालांकि, पुलिस के पहुंचते ही कारोबारी भागने में सफल हो गया।
फरार शराब कारोबारी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पिपराही थाना अध्यक्ष ने बताया कि जिले में अवैध शराब के कारोबार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी इस अवैध धंधे में संलिप्त होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि होली के अवसर पर शराब की खपत बढ़ जाती है, जिसे देखते हुए अवैध कारोबारी इसे बड़ी मात्रा में जमा कर लेते हैं। प्रशासन ने पहले ही इस पर सख्ती के निर्देश दिए हैं और लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।