बिहार

Sheohar News: पिता दूसरी बार सात फेरे लेने की तैयारी में था, शिवहर में बेटी थाना पहुंचकर रोने लगी, फिर जो हुआ… हर तरफ चर्चे

शिवहर: बिहार के शिवहर से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक 10 साल की बेटी ने अपने पिता की दूसरी शादी रुकवाई है. किसी फिल्मी कहानी की तरह 10 साल की लड़की ने पुलिस को विवाह की सूचना दी जिसके बाद उनकी मदद से शादी को रुकवाया. पिता पिपराही के देकुली धाम में शनिवार को सात फेरे लेने की तैयारी कर रहा था, तभी बेटी आई और पिता का सपना धरा का धरा ही रह गया. बच्ची द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर उसकी तारीफ हो रही.

लड़की का नाम छोटी कुमारी है. शादी की सूचना लेकर सबसे पहले वह थाना पहुंची. वहां पहुंचकर थाना अध्यक्ष से शादी रुकवाने की गुहार लगाई. उसकी बात सुनकर थाना अध्यक्ष सूरज कुमार ने तुरंत देकुली धाम जाते हुए त्वरित कार्रवाई की और पिता को पिपराही थाना ले आए. इसके बाद सामाजिक स्तर पर पहल करते हुए लड़की के पिता मनोज कुमार राय ने बॉन्ड पेपर भरकर अपने बच्चों की देखभाल करने की बात कही है. थाना अध्यक्ष पिपराही सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार को 10 वर्षीय सिरोही रीगा थाना सीतामढ़ी निवासी छोटी कुमारी एक व्यक्ति के साथ पिपराही थाना पर आकर रोने लगी. बोलने लगी कि मेरे पिता मनोज कुमार राय मां की मौत के बाद आज दूसरी शादी करने जा रहे हैं.

होली पर भीगने के लिए रहें तैयार! बदलेगा मौसम का मिजाज, कई राज्यों में हो सकती है बारिश, गिरेंगे ओले

कहा कि विवाह देकुली धाम में होने वाली है. मैं चार भाई बहन हूं. ऐसे में हम सभी बच्चों का क्या होगा. थानाध्यक्ष से गुहार लगाते हुए बच्ची ने कहा कि तुरंत इस शादी को रुकवा दें. इसके बाद थाना अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देकुली धाम पहुंचे और उसके पिता को साथ ले आए और शादी रुकवा दी.

इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और सिरोही के मुखिया समेत अन्य लोगों ने थाना पर पहुंचकर लड़की के पिता से बॉन्ड बनवाया जिसमें सभी बच्चों का ख्याल रखने की बात कही है. वहीं छोटी कुमारी की इस बहादुरी की चर्चा पिपराही में खूब हो रही है. मौके पर मुखिया विजय यादव, समाजसेवी मुकुल कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button