बिहार के शेखपुरा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में शनिवार की रात्रि कमरे में ठंड से बचाव के लिए अंगीठी सुलगाकर सोना मां और बेटे की जान के लिए भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि धुएं की वजह से दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। इस घटना में महिला की एक बेटी की हालत भी खराब है और उसका अस्पताल में इलाज हो रहा है। यह हादसा नगर परिषद क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित पोखरा मोहल्ले में घटी। इसमें दिलीप कुमार की 40 वर्षीय पत्नी बॉबी देवी और 8 वर्षीय पुत्र कृष कुमार की कमरे में ही मौत हो गई, वहीं बेटी 14 वर्षीय मुस्कान अस्पताल में भर्ती है।
इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि सुबह में घटना की जानकारी परिवार वालों को तब लगी जब कमरे से वे लोग बाहर नहीं निकले। फिर कमरा जबरदस्ती खोलकर देखा गया तो दोनों मां-बेटे मृत पाए गए, जबकि बेटी को बेहोशी की अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।