छपरा। मंगलवार की सुबह छपरा पुलिस ने नाबालिग लड़कियों के शोषण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर अमनौर और मकेर थाना क्षेत्रों के कई आर्केस्ट्रा अड्डों पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी में पुलिस और एनजीओ के संयुक्त प्रयास से 31 नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया गया और 5 आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को नाबालिग लड़कियों के शोषण और गैर-कानूनी तरीके से उनके इस्तेमाल की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद पुलिस और चाइल्ड लाइन छपरा, मिशन मुक्ति एनजीओ के साथ मिलकर इन शिकायतों की सत्यता की जांच के लिए छापेमारी की योजना बनाई गई। मंगलवार की अहले सुबह, जब आर्केस्ट्रा संचालक और नर्तकियां अपने अड्डों पर सो रही थीं, तभी पुलिस और एनजीओ की टीमों ने अचानक छापेमारी की।
नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू
पुलिस और एनजीओ की टीम ने आर्केस्ट्रा में काम कर रही लड़कियों के दस्तावेजों की जांच की, जिनमें से कई लड़कियों की उम्र नाबालिग पाई गई। पुलिस द्वारा उन लड़कियों को मौके से रेस्क्यू किया गया। पुलिस के मुताबिक, इन नाबालिग लड़कियों को फिल्मों और एल्बम में काम देने का झांसा देकर इस धंधे में फंसाया गया था। कुछ लड़कियों ने तो पुलिस के सामने अपने शारीरिक शोषण की भी शिकायत की है।
गिरफ्तार किए गए संचालक
पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान मौके से पांच आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में विजय कुशवाहा, राजेश सिंह, नरसिंह कुमार, अब्दुल रहीम शेख जैसे नाम शामिल हैं। इन संचालकों पर नाबालिग लड़कियों का शोषण और उन्हें गलत कामों में धकेलने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नाबालिग लड़कियों की हालत
पुलिस को देखते ही कई नाबालिग लड़कियां रोने लगीं और अपनी आपबीती बताने लगीं। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें धोखे से इस दलदल में फंसाया गया और उनका शोषण किया गया। पुलिस ने सभी लड़कियों को रेस्क्यू कर 164 के तहत बयान के लिए कोर्ट भेज दिया, जिसके बाद उन्हें बालिका गृह में सुरक्षित रखा गया है। इन लड़कियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की जांच की जा रही है ताकि उन्हें उचित सहायता प्रदान की जा सके।
एसपी की प्रतिक्रिया
इस छापेमारी के बारे में जानकारी देते हुए एसपी डॉ. कुमार आशीष ने कहा, “हमारे पास नाबालिग लड़कियों के शोषण की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई। इसमें 31 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया और पांच आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। हम आगे भी ऐसी ही सूचनाओं पर कार्रवाई करते रहेंगे ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।”