Thursday, June 19, 2025
Homeबिहारसमस्तीपुरबिहार में प्यार और मुंबई में शादी, प्रेग्नेंट हुई तो स्टेशन पर...

बिहार में प्यार और मुंबई में शादी, प्रेग्नेंट हुई तो स्टेशन पर छोड़ कर भागा पति; हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DESK: बिहार के समस्तीपुर में एक बार फिर लव, प्यार, शादी और धोखे की कहानी सामने आई है. इस कहानी को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा भी हो रहा है. विद्यापति नगर में बालकृष्ण पुर मड़वा पंचायत के गोपालपुर गांव में एक युवती अपने कथित पति के घर के बाहर धरने पर बैठी है. इस युवती का आरोप है कि दो साल से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था. चार महीने पहले दोनों ने भागकर शादी की और मुंबई चले गए. वहां वह प्रेग्नेंट हो गई. यह खबर जब उसके पति को मिली तो वह उसे स्टेशन पर छोड़ कर फरार हो गया. हालांकि अभी तक इस युवती ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी है.

युवती उजियारपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है और समुदाय विशेष से संबंध रखती है. उसने बताया कि दो साल पहले वह अपनी दादी की बहन के घर शादी समारोह में गई थी. वहीं पर युवक से उसकी मुलाकात हुई. दोनों में पहली नजर में प्यार हो गया और डेढ़ साल तक दोनों आपस में बात करते रहे. चार महीने पहले दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला किया और यहां से भागकर मुंबई चले गए. वहां एक मंदिर में दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की और पति पत्नी की तरह से रहने लगे.

प्रेग्नेंट जानकर फरार हो गया पति

युवती ने बताया कि पिछले दिनों उसे पता चला कि वह प्रेग्नेंट है. उसने यह जानकारी अपने पति को दी तो वह दिखावे के लिए तो बहुत खुश हुआ, लेकिन धोखे से उसे रेलवे स्टेशन ले गया, जहां उसे छोड़ कर फरार हो गया. तब से वह अपने पति की तलाश में धक्के खा रही है. काफी तलाश के बाद भी जब उसके पति की कोई खबर नहीं मिली तो वह अपनी मां के साथ उसके घर पहुंची है और अपना हक मांग रही है. इधर, घर के बाहर बवाल देखकर युवक के परिजनों ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया है.

शिकायत मिलने का इंतजार कर रही पुलिस

चूंकि मामला दो समुदायों से जुड़ा है. इसलिए पुलिस भी इस मामले में सीधा हस्तक्षेप करने से बच रही है. थाना प्रभारी फिरोज आलम के मुताबिक हंगामे की खबर तो है, लेकिन अभी तक इस संबंध में किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं दी है. उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. उधर, युवती की मां ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उसके दामाद ने उसे भरोसे में लेकर शादी की है. वह अक्सर कहता था कि उनकी बेटी को खुश रखेगा, लेकिन प्रेग्नेंट करने के बाद वह फरार हो गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Gautam Kumar
Gautam Kumarhttps://topbihar.com
लेखक परिचय – गौतम कुमार, TopBihar.com के संस्थापक और अनुभवी डिजिटल पत्रकार हैं। वह सरकारी योजनाओं, ब्रेकिंग न्यूज़ और सोशल अवेयरनेस विषयों में विशेषज्ञ हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News